May 7, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बस आपरेटर्स ने टैक्स माफ करने एवं किराया वृद्धि के लिए परिवहन मंत्री से की चर्चा

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर्स की माँगों के संबंध में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर उनका निराकरण करेंगे। परिवहन मंत्री गत दिवस मंत्रालय में प्रदेश के बस ऑपरेटर्स संघ की माँगों के संबंध में संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव परिवहन एस एन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन एवं बस आपरेटर्स की ओर से संघ के उपाध्यक्ष फौजदार एवं महामंत्री जे.के. जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री माँगों, कोरोना काल में बसों का संचालन प्रभावित रहने से बसों का 6 माह का टैक्स माफ करने, के फार्म पर नान यूज फेस 100 रूपये करने एवं डीजल की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण किराये में वृद्धि करने का अनुरोध परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत से किया। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरोना की व्यथा किसी से छिपी नहीं है। हम और आप सभी ने इसको देखा भी है और भोगा भी है। अत: आपकी विवशता को समझते हैं। हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री के ध्यान में इसे लाकर निराकरण करेंगे। मंत्री राजपूत ने बस आपरेटर्स की माँगों के संबंध में अपर मुख्य सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देश दिए। मंत्री श्री राजपूत ने ऑपरेटर्स से कहा कि बसों के संचालन में आप लोग कोरोना गाईडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। यह सुनिश्चित करे कि कोई भी यात्री बिना मास्‍क के यात्रा नहीं करें। बस ऑपरेटर्स में सुरेन्द्र रानवानी,भोपाल संभाग, शिव कुमार शर्मा, उज्जैन संभाग, नरेन्द्र बुन्देला अध्यक्ष धार बस ऑपरेटर एसो रोहित पाण्डे, सागर एवं मंगल सिंह बस आपरेटर बुधनी भी उपस्थित थे।

About Author