May 7, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया गया साथ ही नवनिर्मित मंदिर पर रामदेव जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई

बदनावर । बखतगढ़ के समीप ग्राम पिपलिया में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें यज्ञ हवन का आयोजन किया गया मुख्य यजमान संजू जाट यज्ञ आचार्य पं. संतोष गौर, पं. राहुल गौर के सानिध्य में पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया । मंदिर निर्माण में विशेष योगदान रामचंद्र जाट रतनपुरा व दिनेश बैरागी और समस्त ग्राम वासियों का योगदान रहा ग्राम बखतगढ़ में स्थापना पूर्व मूर्ति की शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई जिसमें राजवाड़ा चौक पर राज परिवार के ठा. हरिनारायण सिंह ने मूर्ति पूजन कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में संत शिरोमणि महामंडलेश्वर 1008 श्री भुवन दाश जी महाराज मौजूद थे। तत्पश्चात वापिस ग्राम पिपलिया में मंदिर परिसर पर मूर्ति स्थापना के बाद अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर 1008 श्री भुवन दास जी महाराज ने की मुख्य अतिथि के रूप में वैष्णव बैरागी समाज चंतु संप्रदाय प्रदेश के अध्यक्ष महेश बैरागी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल बैरागी, पेटलावद एवं इंदौर शहर के अध्यक्ष राजकुमार आचार्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष बोकडिंया, विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ठा. ऋतुराज सिंह पंवार, वरिष्ठ पत्रकार रमेंश चंद धबाई, जिला स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक पं.श्रवण गौर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल बैरागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार बाबू दास बैरागी ने माना तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही महा प्रसादी वितरित की गई कार्यक्रम में सहभागिता प्रमुख रूप से कन्हैयालाल सोलंकी, कैलाश जमाई, पुना जी, दरियाव सिंह, शुभम, जितेंद, रवि वसुनिया, राधेश्याम, सोनू ओसारी, मुकेश डावर, रामचंद्र सोलंकी, गोकुल बैरागी, कृष्ण दास बैरागी, बलराम बैरागी, शांतिलाल बैरागी, दिनेश बैरागी, पूर्व सरपंच नानूराम मुनिया, लखन डाबी, संजय कटारिया, घनश्याम खदेड़ा, राधेश्याम कटारिया आदि का सराहनीय सहयोग रहा और प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन सफल करने में दिन-रात मेहनत कर इस धार्मिक आयोजन का लाभ लिया।

About Author