April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ियों का निरीक्षण किया गया

बदनावर। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में आज कानवन में नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी जया रत्नाकर ने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक से 7 तक का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वसहायता समूह का सर्वे अनुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों को रेडी टू ईट के पैकेट निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में दिए जाने पर उक्त समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। साथ ही उनके समस्त अभिलेख कार्यालय लाकर प्राप्त सामग्री एवं वितरण सामग्री का लेखा-जोखा प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलाया गया। जहॉं उनकी लंबाई, ऊंचाई एवं वजन का माप आंगनवाड़ी केंद्र पर करवाया। इस बात का काफी उत्साह देखा गया तथा बच्चों के पोषण स्तर की ग्रेड बताई गई। इस दौरान बच्चों को सही पोषण स्तर में लाने के लिए हर 15 दिन में आंगनवाड़ी केंद्र में वजन कराने के लिए समझाइश दी गई। बच्चे को किस प्रकार से संतुलित आहार खिलाना चाहिए, जिससे बच्चे का वजन एवं कुपोषण से बचाव हो सके, इस बारे में विस्तृत रूप से परियोजना अधिकारी ने बताया कि कानवन में टीकाकरण के लिए भी काफी उत्साह देखा गया।

About Author