April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

वायुसेना अधिकारी के लिए चयन होने पर ग्रामीणों ने करण चौधरी का जुलूस निकाला कर किया अभिनंदन

मुलथान।ग्राम के प्रतिभावान छात्र करण पिता जितेंद्र चौधरी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा के तीनों चरण पास कर लिए हैं।अब वो खड़ागवासला में तीन साल की ट्रेनिंग के बाद वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेगा।दिल्ली में मेडिकल जांच पूरी कर मंगलवार देर रात घर पहुंचे करण का बुधवार दोपहर बाद ग्रामीणजनों ने जुलूस निकालकर सामुहिक अभिनंदन किया।ढोल-धमाकों के साथ जुलूस तेजाजी महाराज मंदिर गया।यहाँ पूजन कर चौराहे पर नागरिक अभिनंदन किया गया।रास्ते मे भी घर-घर लोगों ने पुष्प माला पहनाकर आरती उतारी।इस अवसर पर करन ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद और प्रोत्साहन से ही आज ये सफलता प्राप्त हुई है।मैं गांव के सेना में जाने प्रत्येक बच्चे का सदैव मार्गदर्शन करने को तत्पर रहूंगा।करण के दादाजी जगदीश चंद्र कुड़ी,श्रीसंघ अध्यक्ष हीरालाल गुगलिया,देवपालसिंह जाधव,फकरुद्दीन बुरहानी ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संयोजन भाजपा मंडल महामंत्री देवेंद्र मोदी ने किया।

काश्यप विद्यापीठ के छात्र रहे करण चौधरी का वायुसेना अधिकारी के लिए चयन होने पर किया सम्मान

|बदनावर ।किसी भी विद्यार्थी के जीवन में विद्या अध्ययन के साथ लक्ष्य बना कर उसे पाने का प्रयास करना ही सफलता का मन्त्र है जीवन में स्कूली शिक्षा का बड़ा महत्त्व है जीवन की आधारभूत नींव स्कूल ही होता है यही आप सही निर्णय समझदारी पूर्वक लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना पाते हैं | मुलथान निवासी जीतेन्द्र चौधरी के पुत्र करण चौधरी ने हाल ही में मुश्किल समझी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित एन.डी.ए. की परीक्षा देहरादून से पास कर साक्षात्कार एवं चिकित्सा परिक्षण को पार कर अपने प्रथम प्रयास में ही वायु सेना अधिकारी हेतु चयनित प्रकिया में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर काश्यप विद्यापीठ स्कूल की प्राचार्य नंदा व्यास एवं कॉर्डिनेटर विपिन जैन द्वारा आज करण चौधरी का स्वागत करते हुए उनके पिता जितेंद्र चौधरी को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया ।करण चौधरी ने स्कूल आकर अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन मे मेरी गलतियों के कारण कई बार मेरे पिता को बुलाया गया परंतु मेरे पिता ने कभी मेरी गलती में मेरा साथ न देते हुए स्कूल प्रबंधन का साथ दिया। मेरी शिक्षा नर्सरी से ग्यारवी तक काश्यप विद्यापीठ में ही हुई है। कक्षा दसवीं से मैंने सोच लिया था कि मुझे क्या करना है । मुझे कुछ ऐसा करना है कि मेरे माता-पिता एवं अपने विद्यालय का मान बड़ा सकू और वह सपना सच हो रहा है । इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, परिवार के अलावा मेरे स्कूल के सभी शिक्षकों का बड़ा योगदान है । मैं सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि विद्या अध्ययन पूरी लगन से करे एवं जीवन में लक्ष्य बना करे उसे पाने हेतु पूरी मेहनत करे, साथ ही अपने माता-पिता के साथ शिक्षकों का पूरा सम्मान करे उनकी दी गयी सीख को जीवन में आत्मसात भी करे । इस परीक्षा में देशभर से लगभग 4 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमे से लगभग 8000 उत्तीर्ण हुए है और पदों की संख्या केवल 400 है । करण चौधरी पूरे धार जिले से प्रथम फ्लयिंग ऑफिसर रहेंगे, करण चौधरी ने बताया की अब अगले 3 साल मेरी ट्रेनिगं पुणे में रहेगी एवं उसके डेढ़ साल बाद कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हैदराबाद में होगी ।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नंदा व्यास ने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों पर बराबर मेहनत करते हैं । विद्यालय का ध्यान हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहता है हमें खुशी होती है जब बच्चे अपने जीवन में सफलता हासिल कर लेते हैं ।विद्यालय के समन्वयक विपिन जैन ने कहा काश्यप विद्यापीठ बदनावर में विगत 26 सालों से केवल और केवल शिक्षा के पवित्र उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही संचालित हो रहा है । इन सभी सफलताओ का श्रेय विद्यापीठ की प्रबंध न्यासी श्रीमती नीताजी कश्यप को जाता है जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से ही यह सब संभव हो पाया है ।

About Author