May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नकली पुलिस बनकर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदनावर पुलिस की गिरफ्त में

बदनावर। अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले की गंभीरता को देखते हूए धार पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से अपहरण किए गए संजय शर्मा नामक व्यक्ति को सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया साथ ही अपहरणकर्ता आरोपियों को न्यायालयीन प्रक्रिया के दौरान जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण।दिनांक 30-06-2021 को थाना बदनावर के ग्राम बामनसुता के संजय पिता दुलीचंद शर्मा का अज्ञात 4-5 व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपहरण कर लिया था एवं 07 लाख रूपये फिरोती की मांग की गई थी। मामला काफी गंभीर था मामले की गंभीरता को देखते हूए जिला पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में एक टीम बदनावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बदनावर सी.बी सिंह की टीम गठित की गई।प्रकरण पंजीबद्व होने के उपरान्त थाना क्षेत्र एवं आसपास के जिलों की सीमा पर नाकाबंदी की गई जिससे पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि अपह्रत संजय शर्मा का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने सियाज कार क्र MP-09-CW-0465 के द्वारा किया गया है। इस पर उक्त कार की जानकारी ज्ञात करते वाहन स्वामी हेमराज जजमे निवासी धामनोद ने बताया कि उक्त वाहन वर्तमान में नवदीप ऊर्फ राजकुमार निवासी छोटा बागंडदा इंदौर के पास गिरवी रखी है, बदनावर पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं तत्काल नाकाबंदी के कारण अपहरणकर्ता द्वारा, अपह्रत संजय शर्मा को कानुन के डर से संजय जलाशय पीथमपुर के पास मारपीट कर फेंक गए, जिस पर गठित टीम द्वारा तत्काल अपह्रत संजय शर्मा को दस्तयाब कर उसका इलाज करवाया गया। बाद उक्त कार एवं आरोपी नवदीप व अन्य की त्वरित तौर पर इंदौर क्षेत्र में लगातार तलाश प्रारंभ की गई।पुलिस को मुखबिरों से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी नवदीप ऊर्फ राजकुमार अपने घर पर नही रह रहा है व फरारी काट रहा है। इसकी तलाश की जा रही है।दिनांक 07-07-2021 को अपह्रत संजय शर्मा व उसके भाई के कथन लिये गये जिन्होने अपने कथन में बताया कि उक्त आरोपी नवदीप व उसके साथी पिंटु ऊर्फ शैलेंद्र सोलंकी, अर्जुन सोलंकी निवासीगण इंदौर व निलेश राठौर, अमन राय निवासी सेक्टर-1, पीथमपुर ने अपहरण किया था।बाद घटना दिनांक से भरसक प्रयास के बाद दिनांक 15-07-2021 को मुखबिर की सूचना पर नवदीप निवासी इंदौर, छोटा बागंडदा को पकडकर अपने कब्जे में लिया गया व पुछताछ कर अन्य आरोपीगण शैलेंद्र सोलंकी को इंदौर ट्रामा सेंटर अस्पताल से पकडा व अर्जुन सोलंकी को परदेशीपुरा से तथा निलेश राठौर निवासी पीथमपुर को पीथमपुर क्षेत्र से पकडा गया।उक्त समस्त आरोपियों को थाना बदनावर लाया गया एवं बारिकी से पुछताछ करते आरोपीगणों द्वारा उक्त घटना रूपयों के लालच में घटित करना बताया व आरोपी निलेश राठौर द्वारा नकली पुलिस बनना बताया । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।वर्तमान में एक आरोपी अमन राय निवासी सेक्टर 1 पीथमपुर का फरार है।उक्त फिरोती काण्ड का पर्दाफाश करने में निरीक्षक सीबी सिंह व उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद बोरा, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रआर दिनेश सिसोदिया, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक अनिल द्विवेदी की सराहनीय भुमिका रही है ।पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम—1- नवदीप पिता जगदीश परिहार 25 साल निवासी छोटा बागंडदा जिला इंदौर।2- शैलेंद्र ऊर्फ पिंटु पिता बाबुलाल सोलंकी 30 साल निवासी कृष्ण वाटिका इंदौर।3- अर्जुन पिता बाबुलाल सोलंकी 34 साल निवासी रूणिजा थाना भाटपचलाना उज्जैन हा0मु0 गली नंबर 3 डमरू उस्ताद परदेशीपुरा इंदौर।4- निलेश पिता लच्छीराम राठौर 22 साल निवासी सेक्टर 1 पीथमपुर।

फरार आरोपी—

1- अमन राय निवासी सेक्टर 1 पीथमपुर

About Author