May 6, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धार नपा इंजीनियर जैन के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही

धार । धार नगरपालिका में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने अलसुबह से छापामार कार्रवाई की. टीम ने इंजीनियर के धार स्थित दो ठिकानों और इंदौर के एक ठिकाने पर छापा मारा.इंजीनियर के इंदौर स्थित ठिकाने पर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी मात्रा में जमीन की रजिस्ट्रियों के साथ सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. लोकायुक्त के तकरीबन 10 अधिकारी इस पूरी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.लोकायुक्त 5 से अधिक टीमें डीके जैन के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में जुटी हैं. बता दे लोकायुक्त ने 78 नंबर स्थित जिस बंगले पर छापा मारा गया वोडीके जैन के बेटे राजदीप जैन का बताया जा रहा है.दस कमरों के मकान में मिला करोड़ों की बेनामी संपत्ति का हिसाबबता दे लोकायुक्त की टीम ने अलसुबह इंदौर के 78 नंबर स्कीम पर निगम अधिकारी के बेटे राजदीप जैन के घर पर दबिश दी. ये 10 कमरों का मकान है. इस दौरान टीम के हाथ दस प्लॉट्स समेत विभिन्न मकानों और कृषि भूमि की रजिस्ट्री के कागजात भी जब्त किए. बताया जा रहा है इन प्लॉट्स की कीमत करोड़ों में है.इसके अलावा 40 तोला सोना और सवा किलो चांदी भी बरामद किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में लोकायुक्त ने कई सारे दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.2019 में जांच के बाद हुआ खुलासाबता दे 2019 में लोकायुक्त ने राउ नगरपालिका के तहत आने वाली सरकारी समितियों की पड़ताल की थी. उसी जांच पड़ताल में लोकायुक्त को कई तरह की खामियां मिली थीं. उस पूरे मामले में उपयंत्री देवेंद्र जैन की सलिप्ता मिली थी. उस पूरे मामले में जांच पड़ताल में यह बात की जानकारी लगी कि देवेंद्र जैन के द्वारा कुछ जमीनों का ट्रांजैक्शन किया गया है. उसी पूरे मामले में देवेंद्र जैन जो की धार नगर पालिका निगम में पदस्थ हैं, उनके धार स्थित ठिकाने के साथ ही इन्दौर के ठिकाने पर ये कार्रवाई की गई.दस बैंक खाते मिलेलोकायुक्त टीम ने जांच पड़ताल के दौरान 10 बैंक खाते के दस्तावेज भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है अभी भी आरोपी का एक कमरा खंगाला जाना बाकी है. लोकायुक्त टीम को यह उम्मीद है कि इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.जिन 10 बैंक खातों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं उनमें कुछ बेटे राजदीप, कुछ उनकी पत्नी और अन्य परिजनों के नाम हैं.दो फर्मो के द्वारा बेनामी सम्पतियों को लगाया जा रहा था ठिकानेपता चला है कि निगम अधिकारी ने दो फर्म बना रखी है. जो बेटे और पत्नी के नाम है. लोकायुक्त टीम को बंगले से कई चार पहिया और दो पहिया वाहन भी मिले हैं. तहकीकात में पता चला है कि राजदीप जिस फर्म को लीड कर रहें थे उस फर्म के नाम से कई बेनामी संपत्तियां जुटाई गई हैं. इन पर भी विभाग नजर बनाए हुए है.

About Author