April 26, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

उच्च शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन, किसी भी उम्र के लोग ले सकते है कॉलेजों में एडमिशन

भोपाल: मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में एडमिशन के लिए की जाने वाली प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है। युवाओं को बड़ी राहत देते हुए शिक्षा विभाग ने उम्र की बंधन को खत्म कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन अनसार अब किसी भी उम्र के लोग कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।इससे पहले PG में 28 और UG में दाखिले के लिए 21 वर्ष निर्धारित था। लेकिन अब उम्र की सीमा को खत्म कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में 1 अगस्त से कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होंगे। नए शिक्षण सत्र से पहले ही उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाडइलाइन जारी कर युवाओं को एक और मौका दिया है।शिक्षा विभाग के इस फैसले से युवाओं को काफी लाभ होगा। नई गाइडलाइन के तहत 1 अगस्त से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वे फिर से एडमिशन ले सकते हैं।

About Author