May 7, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर में नगर परिषद द्वारा आयोजित की गई “स्वच्छता की पाठशाला”

नपाध्यक्ष यादव ने कहा हमे बदनावर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाना है

बदनावर। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद द्वारा यहां जेल रोड पर स्थित आंबेडकर भवन में “स्वच्छता की पाठशाला” का आयोजन किया गया। जिसमें नगर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया गया।

पाठशाला कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव मंचासीन थे।

सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष यादव ने कहा कि नगर में सफाईकर्मी साफ सफाई कर नगर को साफ स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है। नगर को सुंदर बनाने में आप सभी सफाईकर्मियों का विशेष योगदान है। हमे बदनावर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाना है। इस काम मे सफाईकर्मियों के साथ साथ शहरवासियों का भी सहयोग हमे लेना है।

विधायक प्रतिनिधि सराफ ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता भारत अभियान का असर हमे अब पूरे देश में दिखने लगा है। लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए है। हमारा शहर भी स्वच्छ व सुंदर दिखे। इस दिशा में हमे निरतंर काम करना है। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई व उन्हें सम्मानित किया गया। सभी ने नगर को साफ सफाई के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर पार्षद झन्नूबाई सिर्वी, भगवंताबाई राव, महिपाल सिंह पंवार, जगदीश पाटीदार व स्वच्छता प्रभारी भरत ऊंटवाल व धर्मेंद्र मकवाना समेत निकाय के अधिकारी व सफाईकर्मी उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने आभार माना।

About Author