May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर में नेशनल गेम की शुरुआत 12 तारीख से

बदनावर। मप्र एमुच्योर कुस्ती संघ के तत्वाधान में 12 13 14 अगस्त को बदनावर के प्राची श्री रिसोर्ट में तीन दिवसीय फ्री स्टाइल कुश्ती का आयोजन होगा। जिसमें कई प्रांतों के नामी पहलवान व कई गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी शामिल होंगे। पहली बार बदनावर को इतना बड़ा आयोजन करने का अवसर मिला हे

श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला एवं गणेश व्यामशाला के पहलवान भी करेंगे जोर आजमाइश।

प्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए डॉ राजेश जाट राजेश जाट इंदौर राजेंद्र जाट नाना जाट सहित कई खेल प्रेमी ने इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

कोन खेल में हिस्सा लेगा

 

*नेशनल गेम (राष्ट्रीय खेलो) हेतू मध्य प्रदेश के पहलवानों की पुरुष फ्री स्टाइल व महिला फ्री स्टाइल सिलेक्शन ट्रायल 12 से 14 अगस्त बदनावर धार मैं होगी। इसमें प्रथम आने वाले पहलवान नेशनल गेम्स (राष्ट्रीय खेलो)गांधीनगर में 20 से 30 सितंबर को मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे!*

*विशेष* :- *चयन ट्रायल में भाग लेने वाले पहलवान***

*2021 सीनियर स्टेट के प्रथम /द्वितीय*

*2021 जूनियर स्टेट के प्रथम /द्वितीय*

*2021 अंडर 23 के प्रथम / द्वितीय*

*2022 जूनियर स्टेट के प्रथम/ द्वितीय*

*2022 सीनियर फेडरेशन कप के प्रथम ! आए पहलवान ही इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे! वह सभी पहलवानों का अपना स्टेट सर्टिफिकेट लेकर आना अनिवार्य हैं*

 

*आयु सीमा : 18 वर्ष से अधिक के* पहलवान एवं वर्ष 2004 वालों को मेडिकल सर्टिफिकेट या पालक सहमति पत्र के साथ सम्मिलित हो सकेंगे!

 

*वजन समूह* :

*पुरुष फ्री स्टाइल – 57kg,65kg,74kg,86kg,97kg,125kg*

 

*महिला फ्री स्टाइल* *50kg,53kg,57kg,62kg,68kg,76kg* .

*वजन दोपहर 2:00pm बजे से शुरू होगा*

 

*पता- प्राची श्री होटल रिसोर्ट एकविरा माता मंदिर के पास गवर्नमेंट कॉलेज बदनावर धार (म. प्र)

About Author