May 4, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर में चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम, नगर परिषद ने मुख्य मार्गो को किया अतिक्रमण मुक्त

नप,राजस्व,व पुलिस की टीम ने चलाया अभियान

बदनावर।नगर परिषद द्वारा आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रही। नगर परिषद ,राजस्व विभाग, पुलिस व अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में आज प्रशासन के द्वारा नगर के भीतरी हिस्सों में अभियान चलाया। नायब तहसीलदार सोनिका सिह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर 2 बजे अंबेडकर चौराहे से शुरू हुआ नगर के मुख्य मार्ग होता हुआ दुर्गा चौक व सभा मंच गली तक पहुचा। परिषद के द्वारा चलाये अभियान में बड़ी संख्या में राजस्व विभाग,पुलिस बल, परिषद का अमला साथ था अमले के साथ ही जेसबी,ट्रैक्टर ट्राली भी थे ।कुछ दुकानदारों ने बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों को देखकर जप्ती के डर से अपना सामान समेटने में ही भलाई समझी वही कुछ दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे सामान को नगर परिषद ने जप्त कर लिया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र ने बताया की अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर परिषद के द्वारा लगातार मुनादी करवाई जा रही थी अतिक्रमण के दूसरे दिन आज नगर के मुख्य मार्गो पर से अतिक्रमण हटाकर दुकान दारो को सख्त हिदायत दी गई है दूसरी बार करने पर प्रकरण बनाकर वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। नगर के मुख्य मार्गो की गलियां सकरी होने से यातायात का दबाव रहता है दुकानों के आगे सामान रखे जाने व पक्के ओटले कर अतिक्रमण किये जाने से मार्ग अवरुद्ध होता है। अतिक्रमण हटाये जाने के साथ ही कुछ चिन्हित स्थानों पर से पक्के अतिक्रमण को जमीदोज कर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया जायेगा। जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।आज चलाये अभियान में नायब तहसीलदार सोनिका सिह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी, राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा, सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, सब इंजीनियर वीरेन्द्र अलावा, राजस्व उप निरीक्षक प्रशांत माथुर, मनमोहन राठौड़, कमलेश पाटीदार, सफ़ाई दरोगा भारत ऊंटवाल, पटवारी मोहनसिंह बुंदेला,राजस्व व पुलिस बल मौजूद थे।

About Author