May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सामुदायिक केंद्र हेतु चयनित जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये मकान को नप ने हटाया

sdm के नेतृत्व में नगर में चलाई जाएगी अतिक्रमण हटाओ मुहिम

बदनावर।नगर परिषद ने वार्ड नम्बर 5 में बनने वाले सामुदायिक केंद्र की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने व जमीन को रोकने वाले परिवार का अतिक्रमण हटाकर जमीन को किया मुक्त। अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे व तहसीलदार अजमेर सिह गोंड के द्वारा दिये गए निर्देशों व समझाईश के बावजूद सामुदायिक केंद्र की आरक्षित जमीन पर से अतिक्रमणकर्ता हटने को तैयार नही थे। नगर परिषद के द्वारा बार बार समझाईश के बाद भी उक्त परिवार अवैध रूप से कब्जा किये हुए था।

अतिक्रमणकर्ता ने उल्टा कर दी शिकायत

अवैध रूप से अतिक्रमण के बावजूद अतिक्रमणकर्ता आनंदीलाल पिता रामचंद्र ने राजस्व व नगर परिषद की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद राजस्व व नगर परिषद अमला सक्रिय हुआ व आज अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार अजमेर सिह गोंड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी,सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, वीरेन्द्र अलावा,अशोक शर्मा, भारत ऊंटवाल,कांतिलाल शर्मा व राजस्व,नगर परिषद व पुलिस की टीम ने संबंधित का अवैध अतिक्रमण हटाया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में सँयुक्त दल द्वारा जल्द ही नगर में अतिक्रमण हटाया जायेगा,।नगर परिषद के द्वारा लगातार नगर में मुनादी कर लोगो को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाये जाने व दुकानों के आगे सामग्रियों के रखने से मना करने की हिदायत दी गई थी बावजूद इसके कई जगह अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है जिसे हटाया जायेगा।

About Author