April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कल से खुलेंगे 50% उपस्थित के साथ कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय एवं निजी स्कूल

भोपाल । प्रदेश में 1फरवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे। कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। परीक्षाओं की पूरी तैयारी हो चुकी है। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसकी डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। स्कूल खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल बंद करने का निर्णय कोरोना की स्थिति का अध्ययन करने के बाद लिया था। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल बंद किए थे।

प्रदेश में अभी यह हैं पाबंदियां

शादी समारोह में 250 लोग शामिल हो सकते हैं। – शवयात्रा में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। – खेल गतिविधियां 50% क्षमता से जारी रहेंगी। – जुलूस, रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा प्रतिबंधित रहेगी। – 50% कैपेसिटी के साथ हॉल में कार्यक्रम हो सकते हैं। – सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी। – राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, एजुकेशनल और मनोरंजन जैसे कार्यक्रम खुले मैदान में 250 की संख्या में हो सकेंगे। – नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

About Author