May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

काछीबड़ौदा में विगत एक माह से नल जल योजना पाइप लाइन का काम रुका ग्रामीण हो रहे परेशान

काछीबड़ौदा । ग्राम काछीबड़ौदा के सभी 20 वार्डों में नलजल पाइप योजना को ठेकेदार द्वारा पूरे ग्राम का सीसी रोड़ खोद दिया गया है। जिसके कारण ग्राम में पानी की टंकी से जलप्रदाय की जाने वाली पाईप लाईन भी डैमेज होने के कारण कई वार्डवासियों को पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। साथ ही आमजन के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों कि आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में ग्राम मे बच्चे-बच्चियों की शादीया भी चल रही है। बावजूद भी नलजल योजना के ठेकेदार द्वारा रोड़ को पूरी तरह खोद दिया गया है। व आधे वार्ड में नल कनेक्शन कर नलिया जोड़कर रोड़ के ऊपर ऐसे ही छोड़ दी गई है। कई वार्डो में नालियों का गंदा पानी भी लबालब भरा पड़ा है। जिसके कारण आवाजाही में ग्रामीणों व बाहरी लोगों को बड़ी परेशानीया का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में अनेको बीमारियों का न्योता भी इस गंदे पानी से वार्डवासियों को मिलता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में नलजल योजना के ठेकेदार को अवगत करवाया तो ठेकेदार द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया जा रहा है। व ठेकेदार विगत एक माह से नदारद है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन योजना के तहत वार्ड में निकाली गई नलियों को अंदर ग्राउंड नहीं कराया गया तो नलजल योजना के ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन समस्त ग्रामीणों द्वारा किया जावेगा।

About Author