May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

रविवार को बदनावर में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निदान शिविर

बड़ौदा के डॉक्टर आकर देंगे सेवा, तैयारियाँ चल रही

बदनावर। प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 9 जनवरी रविवार को धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा एवं श्री सहयोग सेवा संस्था बदनावर द्वारा शासकीय नंदराम चोपड़ा विद्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निदान शिविर एवं दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।सहयोग सेवा संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि शिविर में धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के विशेषज्ञ डॉक्टर अति गंभीर बीमारियों का परीक्षण एवं इलाज करेंगे। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग, जनरल फिजीशियन, शिशु रोग, पेट रोग, दंत रोग, न्यूरोलॉजी, नेत्र रोग, चर्म रोग, कैंसर रोग, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, श्वास (अस्थमा) रोग, फिजियोथेरेपी एवं मानसिक रोग का परीक्षण व इलाज किया जाएगा। सोमानी ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, ऑडियोमेट्री आधी जांच भी निशुल्क की जाएगी। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 होगा जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा। शिविर को लेकर संस्था सदस्यों की बैठक भी हुई। जिसमें संस्था सदस्यों को शिविर को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां भी बांटी गई। स्वास्थ्य शिविर को लेकर गांव गांव प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। संस्था ने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

About Author