May 4, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव, स्वच्छता जन जागरण हेतु दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश अन्तर्गत स्वच्छता के लिए प्लॉग रन जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

बदनावर। स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव, स्वच्छता जन जागरण हेतु दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश अन्तर्गत स्वच्छता के लिए प्लॉग रन जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान अंतर्गत नगर मे 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे बड़ी चौपाटी से अंबेडकर चौराहा तक स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि शेखर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र कटारे द्वारा छात्र छात्राओं को झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता दौड़ अंतर्गत बालक वर्ग मे प्रथम अजय पिता नारायण चारण, द्वितीय कृष्ण पिता भारत मुनिया एवं तृतीय केवल पिता बालाराम भुरिया, को स्थान प्राप्त हुआ तथा बालिका वर्ग में प्रथम सुश्री कशिश पिता जानूलाल पाटीदार द्वितीय सुश्री समृद्धी पिता घनश्याम बटेडिया तथा तृतीय सुश्री रोशनी पिता नाहरसिंह मंडलोई रही। इन्हें पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं पुरस्कार वितरण नगर परिषद द्वारा किया जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र कटारे ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपील की गई। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु नगारीको को सोशल डीस्टेंस, मास्क तथा काविड के दोनो टीके लगाने आम नागरिकों को समझाइश दी एवं शेखर यादव द्वारा द्वारा भी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। आयोजन पश्चात नगर परिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा पुर्व प्रधानमंत्री स्वं. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पा माल्यार्पण कर उनका जन्मदिवस मानाया गया इस मौके पर नगर परिषद बदनावर द्वारा सफाई संरक्षको को पुष्प माला एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शेखर यादव, उपयंत्री वीरेंद्र अलावा, मनमोहन राठौड़, प्रशांत माथुर,राजेश राठौड़, कांतिलाल शर्मा, धर्मेंद्र मकवाना, कमलेश पाटीदार, भरत ऊंटवाल नगर परिषद कर्मचारी एवं नगर के नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार पाठक द्वारा किया गया तथा आभार उपयंत्री सारंग पुराणिक द्वारा किया गया।

About Author