May 13, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सिंधिया ने लगाई दिग्गी के गढ़ में सेंध, दिग्गी के करीबी को कराई BJP ज्वॉइन

सिंधिया राघौगढ़ में 5 हजार प्रधानमंत्री आवास बांटेंगे

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार राघौगढ़ पहुंचे। सिंधिया ने दिग्गी के गढ़ में सेंध लगाते हुए उनके करीबी कांग्रेस के पूर्व विधायक मूल सिंह प्रताप के बेटे हीरेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। उनके साथ हजारो कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। राघौगढ़ में सिंधिया सहारिया जनजाति के हितग्राहियों को 5 हजार प्रधानमंत्री आवास बांटेंगे। ये आवास विशेष पैकेज के तहत केवल सहारिया जनजाति के लोगों के लिए ही स्वीकृत कराए गए हैं।राघौगढ़ में नए अध्याय का ऐलान सिंधिया ने अपने भाषण में एक बार भी दिग्विजय और जयवर्धन का नाम नहीं लिया। दोनों का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम राघौगढ़ में नया अध्याय शुरू करेंगे। कुछ लोग हैं, जिनका काम हर अवसर में चुनौती ढूंढना है। जबकि BJP का काम चुनौतियों में अवसर ढूंढना है। उनकी सोच और विचारधारा बिल्कुल स्पष्ट है। एक तरह हम हैं, जिनका कहना है कि प्राण जाएं पर वचन न जाएं। वहीं एक पार्टी का कहना है कि वचन तो जाए पर प्राण न जाएं।

About Author