May 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे ,आदर्श आचार सहिता लागू

भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले हम जब प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने जा रहे थे तो कोरोना की दूसरी लहर आ गई, इसके बाद चुनाव नहीं हो पाए। इस बार भी चुनाव के दौरान हम कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 52 जिलों के जिला पंचायत, 313 जनपद पंचायत, 22581 ग्राम पंचायत सरपंच और 3 लाख 62 हजार पंच के लिए चुनाव होंगे। चुनाव तीन चरणों में होंगे। अभी हमारे पास जितनी इवीएम हैं उसमें तीन चरणों में चुनाव हो सकेगा। प्रथम चरण में 9 जिलों को लिया जाएगा, दूसरे चरण में 7 जिलों में चुनाव होगा, बाकी के 36 जिले में चुनाव तीसरे चरण में होगे। सभी केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। 55 हजार ईवीएम के जरिए चुनाव कराए जाएंगे !मतदान समय- सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तकपहला चरण- 6 जनवरी 2022दूसरा चरण- 28 जनवरीतीसरा चरण- 16 फरवरीतारीखो के ऐलान के साथ आदर्श आचार सहिता लागू71398 कुल मतदान केंद्र9 जिलों में एक चरण में हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल में7 जिलों में 2 चरणों में होंगे जिनमें बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास36 जिलों में अगले राउंड में होंगे।प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी रहेंगे।दूसरे पड़ोसी विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी कराएंगे चुनाव।24 घंटों की बजाय 48 घंटे पहले प्रचार बंद होगा।सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान।मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य।55000 evm का होगा ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल।जनपद और जिला सदस्यों के लिए ईवीएम से होगा मतदान जिला केंद्र पर होगी मतगणना।हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी।

About Author