May 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

क्षत्रिय राठौड समाज तहसील बैठक संपन्न

बदनावर। क्षत्रिय राठौड़ समाज तहसील बैठक में युवां प्रकोष्ठ तहसील कार्यकारिणी का गठन एवं नियुक्ति पत्र भेंट किए साथ ही दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा भगवानश्रीगणेशजी के चित्र एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई संचालन समाज की बेटी सोनम राठौड़(छायन) ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र भदोरिया प्रांतीयसभा महामंत्री(भोपाल),मनोज कुमार बोराणा प्रांतीयसभा कोषाध्यक्ष(रतलाम) नरेंद्र राठौड़ प्रांतीयसभा संगठनमंत्री हरीश राठौड़ प्रदेशसंयोजक युवांप्रकोष्ठ(इंदौर) संतोष राठौड़ प्रांतीयसभा जिलाध्यक्ष धार(नालछा) पटेल राठौड़ जिलामहामंत्री धार(कलोरा)विशेष अतिथि कैलाश राठौड़ जमादार समाज सेवक(रतलाम) बद्रीलाल राठौड़ समाज अध्यक्ष रतलाम मयंकदीप राठौड़ प्रदेशमंत्री युवांप्रकोष्ठ(इंदौर) कैलाश राठौड़ जिला महामंत्री युवांप्रकोष्ठ धार(तिलगारा) बैठक का मुख्यउद्देश्य समाज में फिजूल खर्च बंद कर सामुहिक विवाह करना वयस्क बालक बालिकाओं का परिचय सम्मेलन तथा शिक्षा को बढ़ावा देना साथ ही प्रत्येक समाज बंधु को अपने घर ओर खेत पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जिससे समस्त मानव जीवन को आने वाले समय में ऑक्सीजन के संकट से बचाया जा सके मानव जीवन के लिए अति आवश्यक कार्य है रक्तदान करना तो समाज के युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन एवं वेक्सिनेशन कार्य का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम आयोजक राजमल राठौड़ तहसील अध्यक्ष बदनावर, अरविंद राठौड़ प्रदेश निरीक्षक युवां प्रकोष्ठ, सुरेंद्र राठौड प्रदेश संगठन मंत्री युवां प्रकोष्ठ, मदनलाल राठौड वरिष्ठ समाजसेवी, नंदराम राठौड़ पूर्वसरपंच छायन, रमेश राठौड़ नगर समाज अध्यक्ष, एवं समस्त सेठिया परिवार छायन कार्यक्रम की अध्यक्षता छगनलाल राठौड़ पूर्व समाज तहसील अध्यक्ष बदनावर के द्वारा की गई आभार बलराम राठौड़ तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने माना।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित राठौड़ द्वारा दी गई।

About Author