April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

हवाई जहाज के फ्यूल पर 21% तो ट्रैक्टर, ट्रक के डीजल पर 4% ही कम किया प्रदेश सरकार ने वैट टैक्स

भोपाल । प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर आम जनता से धोखा करते हुए सिर्फ दिखावे के लिए प्रदेश की भोली भाली जनता और किसानों के लिए डीजल पर मात्र 4 फीसदी टैक्स कम किया है वहीं दूसरी ओर अमीर व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से हवाई जहाज के फ्यूल पर बड़ी राहत देते हुए 21 प्रतिशत टैक्स कम किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्णय को लेकर प्रदेशभर में चर्चा बनी हुई है. जहां एक तरफ आम आदमी से जमकर टैक्स वसूला जा रहा है तो वहीं अमीरों की सवारी जहाज के तेल पर पर सरकार ने बड़ी राहत दी है।हर दिन बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने खाद्य पदार्थ से लेकर हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ाने का काम किया है अब केंद्र सरकार ने जनता को थोड़ी सी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर पांच और दस रूपये घटाए हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को राहत तो दी लेकिन उससे ज्यादा राहत अमीरों की सवारी हवाई जहाज के तेल में दी है. हवाई जहाज संचालन करने वाली कंपनी पर शिवराज सरकार की कृपा बनी हुई है. अभी तक मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33 प्रतिशत और डीजल पर 30 प्रतिशत टैक्स वसूल रही थी.लेकिन अब रहात देते हुए सरकार ने घटाकर पेट्रोल पर 29और डीजल पर 26 प्रतिशत टैक्स लेने का फैसला किया है लेकिन सरकार ने हवाई जहाज के फ्यूल पर टैक्स 25 प्रतिशत से सीधा कम करते हुए 4 प्रतिशत कर दिया है. देख जाए तो एक तरह से जो राहत गरीब व मिडिल क्लास को मिलनी चाहिए थी अमीरों को दी गई है।

About Author