May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ओकारेश्वर से 2 किलोमीटर दूर सुलवेद माता मंदिर में प्रति मंगलवार लगता है जमावड़ा, बाहरी हवा बाधा रोगों से मिलती है मुक्ति

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे )। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण तट पर स्थित सुल्वेद माता बावड़ी स्थान पर बाहरी हवा बाधा और रोगों से मुक्ति के लिए मंगलवार पहुंच रहे हैं श्रद्धालु। ओकारेश्वर के दक्षिण तट जंगल में स्थित अति प्राचीन सुलवेद माता का स्थान है यहां दूर-दूर से प्रति मंगलवार भक्तों का जमावड़ा लगता है पुजारी दादू सिंह वर्मा ने बताया कि यहां पर स्नान करने के लिए किसी को भी किसी प्रकार की शारीरिक बाधा प्रेत बाधा पितृ बाधा संतान की प्राप्ति लकवा मार जाए सफेद दाग ऐसी बीमारियों के लिए स्थान पर पीड़ित को लाते हैं काफी मात्रा में फायदा होता है माता के यहां पर बाहर से आने वाले श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु आते हैं निराकरण होता है दादु वर्मा ने बताया रोगों से पीड़ित श्रद्धालुओ को लगभग 5 या 7 मंगलवार स्नान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है सात कुंडों से होते हुए सुल वेद माता का पानी गोमुख घाट पर अनादिकाल से आज भी बड़ी धार के रूप में बह रहा है जो लोग बावड़ी पर नहीं पहुंचते यहा भी स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं बावड़ी में पानी अनादिकाल से एक जैसा बना हुआ है।

About Author