May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) । दिनांक 20 अक्टुम्बर को फरियादी श्याम पिता सुमेरसिंह कोठारे उम्र 33 साल निवासी बजरंग मोहल्ला अंबेडकर वार्ड मूंदी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसका नाबालिक लडका अक्षांस उम्र 3 वर्ष को घर के पास से करीबन 01ः30 से 02ः30 बजे के मध्य केाई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मूंदी पर अपराध क्रमंाक 499/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। तलाश दौरान अपह्रत बालक कि लाश एक बोरे में बंद अवस्था में गौरी महाराज के खंडहर मकान में मिली। लाष को बरामद कर मृतक का पीएम करवाया गया पीएम रिपोर्ट में अपह्रत बालक अक्षांस की गला घोटकर हत्या करना पाया गया। विवेचना दौरान धारा 302,201 भादवि बढाई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा प्रकाष परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं राकेष पेद्रो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी के मार्गदर्षन में अपराध की पतारसी हेतु 11 लोगो की टीम गटित की गई. थी श्रीमति सीमा आलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) द्वारा भी पतारसी करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। गठित टीम द्वारा संदेहियो से पूछताछ, संभावित घटना स्थल एवं आसपास के मकानो का निरीक्षण एवं आसपास रहने वालो से पूछताछ उपरांत संदेही श्रीराम पिता जयराम बलाही उम्र 49 साल निवासी वार्ड नंबर 08 मूंदी कि गतिविधी संदेहास्पद होने से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। श्रीराम द्वारा बताया कि मृतक का दादा सुमेरसिंह बिरबट विद्या (जादू टोना) जानता है उसके द्वारा मेरे परिवार के उपर बिरबट विद्या करने के कारण मेरे और मेरी पत्नि के बीच झगडा होना एवं घर में अषांती होने के कारण पिछले एक ढेड महिने से सुमेरसिंह के वंश का नाश करने का सोचकर एक ढेड महीने से सुमेरसिंह के परिवार के किसी सदस्य को मारने की फिराक में था। दिनांक 20अक्टु -को दोपहर मै ढेड दो बजे हम्माली कर वापस घर आया तो सुमेरसिंह का पोता अक्षांस पिता श्याम कोठारे उम्र 3 वर्ष का मेरे घर के सामने पैदल जाते दिखा जिसे मैने हाथ का इशारा देकर बुलाया व गाय बांधने वाले बाडे में ले गया व पानी भरने के प्लास्टिक के पाईप से गला घोटकर हत्या कर दी व घर से टाट का बोरा व सुतली लाकर डुग्गु उर्फ अक्षांश की लाश को बोरे में भरकर सुतली से बोरे का मुंह बांधकर उपर से प्लास्टिक की बोरी से ढक दिया व सोयाबीन के चारे में शव को छिपा दिया और मोहल्ले वालो की गतिविधी देखता रहा और ढुढने का नाटक भी करता रहा। शाम करीबन 07 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर मैने डुग्गु उर्फ अक्षांस की लाश का बोरा पीछे के दरवाजे से ले जाकर गौरी महाराज के सुने मकान में फेक दिया फिर मोहल्ले वालो के साथ डुग्गु को ढुढता रहा। आरोपी द्वारा अपने परिवार के उपर आपस में झगडा कराने एवं अषांती पैदा करने के उदेष्य से मृतक के परिवार द्वारा बिरबट जादू टोना करने के संदेह में मृतक अक्षांस की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उसके बताये अनुसार हत्या करने में प्रयुक्त प्लास्टिक का पाईप एवं अन्य साक्ष्य संकलित किये गये जहा से आरोपी को न्यायालय पेश किया प्रकरण की पतासाजी के दौरान गठित टीम के सदस्यो निरीक्षक मोहनसिंह सिंगोरे, उनि राजेन्द्र राठौर, उनि राजेन्द्र सईदे, उनि भीमसिंह मंडलोई, उनि सुलोचना गेहलोद, उनि पूजा विष्वकर्मा, सउनि चेतनाथसिंह परिहार, सउनि सूरज पाटील, सउनि मनोज सोनी, सउनि जोन बारिया, सउनि सुनिता जोसफ, मआर. निषा, आरक्षक लविष तोमर, प्रआर. जितेन्द्र राठौर सायबर सेल खंडवा एवं थाना नर्मदानगर तथा चैकी पुनासा के पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो की भूमिका महत्वपूर्ण

About Author