May 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नर्मदा नदी हो रही दूषित, गंदे पानी में झरना समझकर श्रद्धालु कर रहे स्नान

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे )। नर्मदा शुद्धिकरण के नाम पर धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में मध्यप्रदेश शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी संपूर्ण नगर का गंदा व दूषित पानी मुख्य मार्गो एवं नालियों के माध्यम से पहाड़ी से होता हुआ पुण्य सलिला मां नर्मदा के जल को दूषित कर रहा है इतना ही नहीं बाहर से आए श्रद्धालु गंदे पानी में स्नान कर रहे हैं अनेक श्रद्धालु तो झरना समझ कर एवं नर्मदा को छोड़कर गंदे पानी में नहाने को मजबूर हो रहे हैं ओंकारेश्वर के गोमुख घाट मांधाता क्षेत्र में बड़ी मात्रा में झरने की तरह गंदा पानी नर्मदा में मिल रहा है पिछले दिनों दिल्ली से आए एक परिवार ने मांधाता क्षेत्र के चक्रतीर्थ घाट पर मोबाइल पर सेल्फी गंदे बह रहे पानी को झरना समझ कर सेल्फी लेते देखे गए चिकनाई में फिसलने की घटनाएं भी बढ़ रही है गोमुख घाट जहां सुल वेद माता का पानी बह रहा है उसके पास ब्रह्मपुरी क्षेत्र में श्रद्धालु गिर रहे पहाड़ के पानी से गंदे नाले के पानी में नहा रहे हैं इस प्रकार घटनाएं देख मन दुखी हो रहा है मध्य प्रदेश शिवराज सरकार द्वारा मलजल योजना के माध्यम से ओकारेश्वर में ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किए जो धीमी गति से चल रहे हैं अभी तक कार्य अधूरा पड़ा है मल जल योजना के तहत बनी हुई सड़कों को भी पूरी तरह खो दिया है इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने जिम्मेदारों से संपर्क करना चाहा तो कोई उत्तर देने को तैयार नहीं कितनी राशि ओकारेश्वर में विकास के नाम पर खर्च की बताने को तैयार नहीं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं किंतु ओकारेश्वर में घाटों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है पूरा गंदा पानी नर्मदा में बह रहा है नगर के जागरूक नागरिकों ने प्रदेश की शिवराज सरकार को धार्मिक नगरी ओकारेश्वर की व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेने की मांग की है ।

मीडिया पर दिल्ली पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया

समाजसेवी विजय जैन

ने कहा कि बहुत ही पीड़ा होती है ऐसे दृश्य देखकर लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ धन उपार्जन करने के लिए उँची पोस्ट पर बैठे हैं क्या कर रहे हैं_ मुख्य नगरपालिका अधिकारी क्या कर रहे हैं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पार्षद अध्यक्ष क्या कर रहे हैं विधायक सांसद ओकारेश्वर आने वाले फिर से यात्रियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं खैर देर है पर अंधेर नहीं उम्मीद है सब ठीक होगा

जगदीश कुशवाहा

ने कहा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को क्या मालूम कि या पवित्र जल कहां से आ रहा है क्योंकि नालीयो को ठीक ढंग से नहीं बनाया मैंने भी बहुत से यात्रियों को स्नान करते देखा बहुत दुख होता है

रवि सोलंकी

ने कहा कौन ध्यान देगा सभी तो चुनाव में लगे हैं इन चीजों पर ध्यान दिया तो चुनाव का क्या होगा_ ?

About Author