May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नर्मदा नदी में चल रही अवैध नौका संचालन कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर टोकन सिस्टम प्रारंभ किया

ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) धार्मिक नगरी ओकारेश्वर नर्मदा तट पर नाविक को द्वारा लगातार प्रशासन से अवैध नौका संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है इसको लेकर नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी के निर्देश पर निकाय की टीम द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा जितनी भी नव संचालित हो रही है जिन-जिन का लाइसेंस कार्यों से जारी नही हुआ है उन नावो को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है और उन नावो के लाइसेंस चेक किए जा रहे हैं नाव पर टोकन सिस्टम प्रारंभ कर नावो पर नाविक का नाम यात्रियों की संख्या के टोकन चस्पा किए जा रहे हैंनगर परिषद द्वारा लगभग 100 नावो को चिन्हित किया जा चुका है निकाय द्वारा अवैध रूप से संचालित नावो को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई निकाय द्वारा ही जावेगी बकाया टैक्स जमा कराने की कार्रवाई तेज की जाएगी अवैधानिक नाव संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टैक्स नहीं जमा करने की स्थिति में इंजन जप्त किया जाने की कार्रवाई की जावेगी राजस्व निरीक्षक नीरज रावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी 2 दिनों में 5 हजार नाव वालों से वसूल कर चालानी कार्रवाई की गई।

About Author