May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

एनएचडीसी द्वारा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस दी गई मगर अधिकारियों व विधायक की लापरवाही की भेंट चढ़ी_ _ ?

ओकारेश्वर _( ललित दुबे ) ओकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनएचडीसी द्वारा लगभग 15 लारब रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस ओम्कारेश्वर के सिविल अस्पताल को दान दी गई थी जिसका हरी झंडी दिखाकर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने उद्घाटन किया था उसके बाद से उक्त एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं होने से सिविल अस्पताल की शोभा बढ़ा रही है घटना दुर्घटना एवं आकस्मिक होने वाली घटना के दौरान एंबुलेंस अनउपयोगी सिद्ध हो रही है जिसको लेकर मांधाता विधायक नारायण पटेल को जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शिकायत की जिसे विधायक द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है अधिवक्ता मनीष पुरोहित ने कहा कि एनएसडीसी द्वारा जो सौगात ओकारेश्वर को दी थी किंतु एनएसडीसी द्वारा ड्राइवर की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई और ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस को गंभीरता से लिया ओकारेश्वर में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है आकस्मिक घटना के दौरान 108 पर घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचने से कई मरीज असमय दम तोड़ रहे हैं हाल ही में मंगलवार मांधाता क्षेत्र के निवासी पांडे जी की धर्मपत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर उनको सिविल अस्पताल लाए डॉक्टर रवि वर्मा ने खंडवा रेफर किया किंतु ले जाने के लिए एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं होने से काफी दिक्कतें आई ग्राम कोठी में स्थित शिवा मिशन की एंबुलेंस 2 घंटे के बाद आई जब तक मरीज की तबीयत अत्यधिक खराब होने से भीड़-भाड़ का माहौल सिविल अस्पताल में होने लगा। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रमोद करौडी ने कहा कई बार विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं अधिकारियों को अवगत कराया किंतु स्वास्थ्य विभाग के निकम्मे अधिकारियों द्वारा ड्राइवर नहीं रखा जा रहा है विधायक की छवि खराब करने का इनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है डॉ रवि वर्मा ने कहा कि मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार अवगत कराया किंतु एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं रखा जा रहा है।

About Author