April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चारों उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराकर जनता देगी अहंकारी केंद्र और राज्य सरकार को करारा जवाब- मुकुल वासनिक

आलीराजपुर( मनीष अरोड़ा )।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री मुकुल वासनिक ने जोबट विधानसभा उपचुनाव में एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की सरकार यदि सही समय पर कोरोना से लड़ने के लिये आवश्यक कदम उठा लेती तो बहन कलावती भूरिया आज हमारे बीच में होती। वासनिक ने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, हमने सोचा था कि संपूर्ण देश में व्याप्त भीषण महंगाई को लेकर वह कुछ बात कहेंगे, आम लोगों की जिंदगी कैसे बेहतर हो इस पर वह कुछ प्रकाश डालेंगे, हमने तो यह सोचा था कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ वह पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश का भोला-भाला किसान 15 महीने से जो आंदोलन कर रहा है उनके विषय में नरेंद्र मोदी कुछ बातें कहेंगे। परंतु मोदी जी ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर, किसानों के सामने जो मुसीबत है उसको लेकर, नौजवानों को रोजगार को लेकर, चरमराती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर, हर रोज हमारी माता बहनों की जो अस्मत लूटी जा रही है, दलितों के आदिवासियों के पिछड़ों के गरीबों के संदर्भ में मोदी जी ने कोई बात नहीं कही यदि देश का प्रधानमंत्री अपने अहंकार में इस प्रकार डूबा होगा और धनबल से सरकार बनाने वाले मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अहंकार में इस प्रकार डूबे होंगे तो देश और राज्य का विकास कैसे होगा। वासनिक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से लोकतंत्र बनता है, नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक व्यवस्था से प्रधानमंत्री अवश्य बने परंतु उसी लोकतंत्र को आज देश एवं मध्य प्रदेश में कुचलने का कार्य हो रहा है। वासनिक ने कहा कि पेट्रोल की कीमत अब 120 रू. लीटर करीब हो गई, 110 रू. डीजल और हजार रुपए रसोई गैस और आम लोगों की जरूरत की चीजें महंगी होती जा रही हैं। उसका हिसाब भी 30 तारीख को इनसे लेना होगा और इनका अहंकार चूर-चूर करना होगा। वासनिक ने कहा की जोबट से एक नई शुरुआत मध्य प्रदेश की राजनीति में करनी होगी, मैं यहां उम्मीद करता हूं कि 30 तारीख को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी महेश पटेल के हाथ के पंजे के निशान के सामने का बटन दबाकर आप उन्हें विधानसभा भेजेंगे और यहीं से हम 2023 की सफल शुरुआत करेंगे। वासनिक ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं तीनों विधानसभाओं और खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, पूर्व मंत्री हनी बघेल, जोबट विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक रवि जोशी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जायसवाल, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश हरवंश सिंह, विधायक मुकेश पटेल, प्राचीलाल मेढ़ा, चंद्रभागा किराड़े, कांग्रेस प्रदेश सचिव अर्जुन शर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

About Author