May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

6 साल के बच्चे की लाठीचार्ज में मौत ! : परिवार का आरोप पुलिस की लाठी से हुई बच्चे की मौत, पथराव में SI का फुटा सिर

शिवपुरी। शिवपुरी में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार रोड पर सड़क निर्माण के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते वहां पथराव और लाठीचार्ज जैसी स्थिति निर्मित हो गई। पथराव में SI राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है, वे बेहोश हो गए। वहीं, दूसरी ओर पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि लाठी लगने से 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई है। विवाद के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।6 महीने के बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई थी।पाइप डालने पर हुआ विवाद सड़क निर्माण के दौरान गधाई गांव पर पुलिया निर्माण किया जा रहा था। पुलिया निर्माण के दौरान जब पाइप डाला गया तो जाटव समाज के लोगों ने इसका विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि इस पाइप से बारिश का पानी उनके घर व खेतों में भरेगा। इस पर निर्माण कार्य में लगे लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण रोड पर बैठ गए।ग्रामीणों को हटाने फोर्स बुलाई गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने लाठी मारना शुरू कर दिया। एक लाठी मासूम बच्चे को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया, जिससे SI राघवेंद्र यादव घायल हो गए।

विधायक बोले – बच्चे की जान गई, दोषी पर होगी कार्रवाई

इस घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव गांव पहुंचे। विधायक के अनुसार उन्होंने गांववालों से बात की है। जाटव ने कहा किगांव के लोग पाइप डालने का विरोध कर रहे थे, जिसे लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया। ग्रामीण अशोक के मासूम बेटे की पुलिस की लाठी से मौत हो गई। मामले में वैधानिक कार्रवाई करवाएंगे और घटना के लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।SI बेहोश, ग्वालियर रैफर घटनाक्रम में SI राघवेंद्र सिंह यादव घटना के बाद से ही बेहोश हैं। उनका बीपी बढ़ा हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

About Author