April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्वास दमा पीड़ितों को निशुल्क दवाई दी जा रही है

बदनावर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीसूर्यमुनि पारमार्थिक आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर 20 अक्टूबर को पीने के लिए श्वास दमा के मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है। इस बारे में वैद्य राजेश जैन फूलजीबा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण गाइड लाइन का पालन करते हुए यह दवा पीड़ित लोगों को घर पर ही मध्य रात्रि में खीर के साथ पीने के लिए दी जाएगी। दवा की पुड़ियां सोमवार से ही सूर्यमुनि चिकित्सालय व चांदमल जैन फूलजीबा के निवास पर दी जा रही है। संस्था के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बोकड़िया, ट्रस्टी अशोक संघवी, दिलीप संघवी, मोहनलाल बोकड़िया, सुरेंद्र मूणत आदि ने मरीजों से दवाई का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा पिछले 38 वर्षों से निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है। हर साल चिकित्सालय में मरीजों को बुलाकर दवा दी जाती है। किंतु गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण पीड़ितों को घर पर ही पीने के लिए दी गई थी। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है।

About Author