April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर प्रारंभ, नगरवासी ले रहे लाभ।

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाज द्वारा रजिस्ट्रेशन अभी खुला रखा गया है।

बदनावर। श्री दिगम्बर जैन समाज वर्द्धमानपुर के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर सुजोक चिकित्सा शिविर रविवार 17 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से स्थानीय श्री कुंदकुंद सभागृह में प्रारंभ हुआ। बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए समाज द्वारा रजिस्ट्रेशन अभी खुला रखा गया है अब तक 125 के आसपास और अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर शिविर का रोज सुबह शाम चिकित्सा पद्धति का लाभ ले रहे हैं।उक्त जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ओम पाटोदी ने बताया कि इस शिविर में सिरदर्द, अनिद्रा, लकवा, ब्लड प्रेशर,शुगर, घुटने, कमर, पीठ, थाइराइड, सर्वाइकल, साइटिका दर्द, गैस-कब्ज , पाइल्स आदि रोगों का उपचार प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति एक्यूप्रेशर से प्रतिदिन 8 बजे से 12 बजे तक व शाम 4 बजे से 8 बजे तक उक्त पद्धति द्वारा बिना दवाई उपचार हो रहा है । शिविर का प्रारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर डाक्टर सारंग, डाक्टर दीपशिखा व टीआर चौधरी ने किया इस अवसर पर सुशील मोदी, पवन पाटोदी, सुशील गोधा अखिलेश मोदी आदि समाज जन उपस्थित थे। रोगी अपना पंजीयन 9893619951 /9425969108 / 7987882156 / 9981992712 / 9630585681/ 9300796800 मोबाइल नंबर पर अथवा शिविर स्थल पर समय से पूर्व पहुच कर करवा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पवन पाटोदी ने किया।

About Author