May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

तेजा दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। निशान चढ़ाए एवं तातीया तोड़ी गई

बखतगढ़। सत्य वीर तेजाजी महाराज की दशमी पर ग्राम बोराली, घटगारा, बखतगढ़, साकतली, पिपलिया, झेरीपाड़ा, जलोदिया, रेशमगारा, रतनपुरा, कलोला, सेमलिया आदि ग्रामों में सत्य वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर एक दिन पूर्व ही भक्तों का आवागमन जारी रहा। रात्रि में थानक पर जागरण एवं आकर्षक भजनों का आयोजन हुआ। एवं अभिषेक पूजन के पश्चात सर्वप्रथम ध्वज यात्रा निकाली गई उसके पश्चात अखाड़े के साथ ही भक्त गणों द्वारा तेजाजी के निशान निकाले गए। अखाड़ों में ग्राम साकतली और बखतगढ़ के महावीर व्यायामशाला के पहलवानों के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए थानक पर भक्तों का सुबह से ही आवागमन रहा एवं महा प्रसादी का वितरण जाट समाज द्वारा किया गया। रात से ही बारिश का दौर भी चलता रहा जो कि दोपहर पश्चात थोड़ा सा थम गया जिससे आसपास के ग्रामीण जन दोपहर बाद तेजाजी का आशीर्वाद लेने थानक पर पहुंचे ।और तातीया खोली गई तेजाजी की झानी डालकर दर्शन करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त हुआ।

About Author