May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

20 सितंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे,फैलती बीमारी के बीच सरकार का फैसला

भोपाल। प्रदेश सरकार अब छोटे बच्चों के भी स्कूल खोलने जा रही है. 20 सितंबर से कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुलने वाले हैं. इस दौरान स्कूल संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.50 प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए हॉस्टल भी खोलने के आदेश जारी हुए हैं। आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूलों में 50% क्षमता के साथ बच्चों का प्रवेश दिया जाएगा. स्कूल आने के लिए अभिभावकों का अनुमति पत्र अनिवार्य रहेगा. सरकार की गाइडलाइन और एसओपी (SOP) का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. इसके साथ ही समस्त आवासीय विद्यालय कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के लिए शत-प्रतिशत विधार्थीयो के लिए संचालित किये जाएंगे. इसपर अंतिम फैसला जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लेगी. वहीं ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

फैलती बीमारी के बीच सरकार का फैसला

प्रदेश में मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया के साथ ही कोरोना भी अपनी रफ्तार पकड़े हुए हैं. इस बार बच्चे ही सबसे ज्यादा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने 20 सितंबर से बच्चों के स्कूल खोले का फैसला लिया है. इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ने की संभावना है. हालांकि सभी गाइडलाइन का पालन जरूर किया जाएगा

जारी आदेश की काफी

About Author