April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

भ्रष्टाचारियों पर होंगी अब कड़ी कार्रवाई , दोषी पाए जाने पर भेजेंगे जेल, रिकवरी भी करेंगे – दत्तिगांव

बिडवाल । प्रदेश के उद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कल बिड़वाल दौरे पर रहे मंत्री जी के दौर की सूचना लगते ही वॉर्ड क्रमांक 04 के रहवासी एकत्रित होने लगे व मंत्री से रहवासी महिलाओं ने किया सीधा संवाद । महिलाओं ने मंत्री जी को बताया की वार्ड में व्याप्त गंदगी से रहवासी त्रस्त है जिससे बदबू व मच्छर पनप रहे हैं ।मंत्री ने संवाद में महिलाओं को एक माह में जल निकासी व नाली निर्माण से सम्बन्धित समस्या का निवारण हो जाएगा ।दात्तिगाव ने मौके से ही उज्जैन एम पी आर डी सी के उच्च अधिकारी से फोन पर बात की ओर जल्द समस्या निवारण का आश्वाशन महिलाओं को दिया ।महिलाओं द्वारा संवाद में ग्राम पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण वाहन विगत दो वर्षो से बन्द होने की बात कही जिस पर मंत्री जी ने आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य या यू कहे की धर्म ही जनसमस्या का निवारण करना होता है ,यहां हर छोटी छोटी समस्या विकराल रूप ग्राम पंचायत के सुस्त रवाय्ये की वजह धारण कर लेती हैं ।वॉर्ड की महिलाओं ने सरपंच पति अशोक पटेल पर मोक पर बुलाने की बात कही जिस पर मंत्री जी ने मौके को भांपते हुए पटेल को न बुलाकर सीधे फोन लगाकर बात की ओर समस्या निवारण का दिया अल्टीमेटम, अशोक पटेल को एक हफ़्ते में समस्या निवारण के निर्देश दिए । साथ ही बिडवाल मण्डल अध्यक्ष पवन डोड को मॉनिटरिंग की दी जिम्मेदारी । दत्तिगव ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को जनता की समस्या प्राथमिक स्तर पर निपटाना चाहिए जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल सके । दत्तिगांव ने मीडीया से चर्चा करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि अब भ्रष्टाचारियों पर कड़ी की करवाई की जावेगी । दोषियों को होंगी जेल ,जनता के पैसे की करेंगे रिकवरी ।

About Author