April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

26 सितम्बर तक हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन -मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण किया जाए। सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाए। गांव तथा वार्डों से जो व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में बाहर गये हैं उनकी जानकारी दर्ज कर शेष सभी व्यक्तियों का 26 सितम्बर तक वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं 15 सितम्बर को प्रात: 10 से 10:30 बजे के बीच डेंगू के विरूद्ध इस अभियान के अंतर्गत फागिंग, लारवा नष्ट करने, जल जमाव को खाली करने जैसी डेंगू से बचाव और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री आज कम वेक्सीन वाले जिलों और डेंगू प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। प्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत पात्र नागरिकों को प्रथम डोज तथा 17 प्रतिशत नागरिकों को द्वितीय डोज लग चुका है। डेंगू होने के कारणों की जड़ पर प्रहार आवश्यक मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू होने के कारणों की जड़ पर प्रहार आवश्यक है। डेंगू से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियां जैसे जल-जमाव न होने, मच्छर का लारवा नष्ट करने, साफ-सफाई रखने जैसी गतिविधियां जनता को साथ लेकर ही चलाई जा सकती हैं। जागरूकता और अवश्यक सावधानियों का पालन करके ही डेंगू से बचा जा सकता है। हमारा प्रयास यह हो कि सर्तकता और जागरूकता से ही डेंगू से बचाव हो और इलाज की नौबत ही न आए।जिला चिकित्सालों में डेंगू रोगियों के लिए 10 बिस्तर का वार्ड मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नगरीय निकाय, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लारवा सर्वे और फांगिंग के कार्य को सघनता पूर्वक संचालित करें। प्लेकटिलेट जांच के लिए किट की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में बुखार के रोगियों के लिए फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। सभी जिला चिकित्सालयों में डेंगू के रोगियों के उपचार के लिए 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड भी संचालित किया जा रहा है।

About Author