May 7, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

क्षेमा पावर कंपनी की पवन चक्की में चोरी करने वाले अंर्तरार्ज्जीय गिरोह का बदनावर पुलिस ने 24 घण्टे में किया पर्दाफाश

बदनावर । क्षेमा पावर कंपनी के मैनेजर सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा दिनांक 4 सितंबर को बदनावर थाने पर सूचना दी गई कि ग्राम मुलथान स्थित पवन चक्‍की के सब स्टेशन में दिनांक 3-4 सितंबर की

दरम्यानी रात को अज्ञात चोर आए व उन्होने वहां पर पवन चक्की की सूरक्षा हेतु लगाए गऐ चौकीदार को डरा धमकाकर वही कोने में बैठा दिया । और सब स्टेशन के कापर का ट्रांसफार्मर, आईल, एल्युमीनियम की पावर केबल, ‍चिनी का इंसूलेटर, कापर का न्युटर, कापर प्लेट, कापर लीड, बसबार को तकरीबन 4 घण्टे वही रूककर सारा सामान खोलकर चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना बदनावर पर अपराध पंजीबद्व किया गया । पुर्व में भी सरहदी जिलो में इस प्रकार की चोरी होने से पुलिस अधीक्षक महोदय धार आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में एक टीम एसडीओपी बदनावर देवेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी सी.बी सिंह द्वारा गठित की गई । मौके पर जाने पर विस्तृत पुछताछ में चौकीदारों द्वारा बताया गया कि पवन चक्की की लोकेशन महु निमच मुख्य मार्ग से 1 किमी पुर्व में अंदर ज्ञानेंद्रसिंह के खेत में स्थित है । रात को करीब 10-30 बजे 6-7 चोर आए व वहां से सारा सामान चोरी कर हाथ में उठाकर महु निमच मार्ग तरफ ले गए । उसी समय कंपनी के ‍सिक्युरिटी सूपरवाईजर राजेश डोडियार निवासी बाण्डीनाल का आया, जिसने महत्वपुर्ण् सुराग दिए । उसने बताया कि मेरा काम जितनी लोकेशन पर पवन चक्की लग चुकी है रात्रि गस्त में कंपनी के वाहन से उनकी चेकिंग करता हु तथा सभी गार्डो से खेरियत रिपोर्ट लेता हू । रात्रि करीबन 10-30 बजे इसी लोकेशन पर आया था और वापस चला गया था। सभी लोकेशनों को चेक कर कंपनी की गाडी को बदनावर स्थित आफिस पर खडी करने के उपरान्त अपने गांव बाण्डीनाल, मुलथान के पास जा रहा था तभी मूझे इस पवन चक्की की लोकेशन के सामने महु निमच रोड पर एक आयशर गाडी खडी दिखाई जिसमें दो आदमी कोई सामान को उठाकर गाडी में रख रहे थे । जगह सुनसान होने से मूझे शक हुआ, तो मैने सोचा कि क्या है पर चुंकि मैं फोरलेन के डिवाईडर के विपरित दिशा में था तो आगे कट से अपनी मोटरसायकिल घुमाकर उस ट्रक के पास आया तब तक ट्रक चलने लगा । मैने देखा कि वह आयशर कंपनी का ट्रक था जिसका नंबर एमपी-09-जीएफ-8158 देखा था किन्तु अंधेरा ज्यादा होने से नंबर के बारे में ज्यादा आश्वस्त नही था । उक्त नंबर का जब डिटेल ट्रांसपोर्ट विभाग से निकलवाया तो उसके मालिक का नाम रूस्तम पिता रोशन खान निवासी बुढी बरलई क्ष्रिपा इंदौर का आया तथा राजेश द्वारा बताया गया था कि ट्रक का रंग भुरा-पीला जैसा था जो उक्त नंबर की डिटेल में भी गोल्डन ब्राउन होना पाया गया । जिससे विवेचना को बल मिला । इसी आधार पर एक टीम उक्त पते क्ष्रिपा इंदौर भेजी गई । जब टीम उक्त पते बुढी बरलई क्ष्रिपा पहूची तो पता चला कि उस गांव में कोई मुस्लिम समाज का व्यक्ति निवास नही करता है । टीम ने वहां मांगलिया टोल पर जाकर विगत 03 माह की सीसीटीवी फुटेज डिटेल निकालने पर ट्रक का कई बार आना जाना पाया गया तथा उक्त ट्रक की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर साक्षी को व्हाटसअप पर भेजी गई तो उसने ट्रक के पिछवाडे को काफी हद तक पहचाना । टीम को जानकारी मिली कि पुर्व में इसी प्रकार की चोरी में थाना पिपलोदा जिला रतलाम में बंद हूए जुगलकिशोर प्रजापत व मुकेश बागरी निवासी मक्सी जिला शाजापुर के साथ में ट्रक एमपी-09-जीएफ-8158 के मालिक रूस्तम खान ट्रक चलाता था व साथ में ही रहता था और वह व्यक्ति देवास में मोती बंगला क्षेत्र में रहता है टीम ने दबिश दी व रूस्तम को पकडा । जिसने पुछताछ में उक्त घटना करना स्वीकार किया । इसी के आधार पर उसने बताया कि दिनांक 03/04-09-2021 की रात्रि को 1- रूस्तम पिता रोशन खान 45 साल निवासी बुधीबरलई क्षिप्रा इंदौर हाल मुकाम सदाशिव नगर मोती बंगला के पास देवास 2- मुकेश पिता मांगीलाल परमार जाति बागरी निवासी कनासिया रोड मक्सी 3- जुगलकिशोर पिता जोमदार प्रजापत निवासी गढरोली थाना मक्सी 4- दिलीप पिता भागीरथ मालवीय जाति बलाई निवासी जुनापानी खेडा थाना तराना 5- नितेश पिता बाबुलाल मालवीय निवासी जुनापानी खेडा थाना तराना 6- राधेश्याम पिता बालु मालवीय निवासी कोकलखेडा थाना महिदपुर के द्वारा मक्सी से निकलकर उज्जैन आए थे वहां से उज्जैन-बडनगर रोड से होते हूए रूनीजा पहूचे जहां से हम लोग पुर्व से मुकेश पिता मांगीलाल द्वारा उक्त स्थान की रेकी की जा चुकी थी उसी स्थान पर पहुचकर इस चोरी को अंजाम दिया था । अभी तक आरोपी रूस्तम, जुगलकिशोर व मुकेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रक एमपी-09-जीएफ-8158 व चोरी गया सारा सामान कीमती करीबन 1,50,000 रूपये बरामद कर लिया गया है । शेष तीन आरोपी अपने घरों से फरार है । आरोपीगणों का पुलिस ‍ रिमाण्‍ड गया है । जिसमें रतलाम व उज्जैन जिलों में भी इसी प्रकार की चोरी करना कबुल किया है । इस प्रकार बदनावर पुलिस की सक्रियता से एक अंर्तरार्ज्जीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है । इस फिरोती काण्ड का पर्दाफाश करने में निरीक्षक सीबी सिंह व उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद बोरा, प्रआर 351 दिनेश सिसोदिया, प्रआर 63 राजपाल चुण्डावत, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 79 राहुल गुर्जर, सायबर आरक्षक प्रशांत चौहान की सराहनीय भुमिका रही है । पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है । गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम – रूस्तम पिता रोशन खान 45 साल निवासी बुधीबरलई क्षिप्रा इंदौर हाल मुकाम सदाशिव नगर मोती बंगला के पास देवासमुकेश पिता मांगीलाल परमार जाति बागरी निवासी कनासिया रोड मक्सी जुगलकिशोर पिता जोमदार प्रजापत निवासी गढरोली थाना मक्सी है फरार आरोपी दिलीप पिता भागीरथ मालवीय जाति बलाई निवासी जुनापानी खेडा थाना तरानानितेश पिता बाबुलाल मालवीय निवासी जुनापानी खेडा थाना तरानाराधेश्याम पिता बालु मालवीय निवासी टोकलखेडा थाना महिदपुर।

About Author