May 8, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मिट्टी से बनाई जा रही गणेश जी की मूर्तियां व पूजन सामग्री बाज़ार में उपलब्ध

धार । स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मिट्टी से बनाई जा रही गणेश जी की मूर्तियां व पूजन सामग्री बाज़ार में उपलब्ध है। शासन की अत्मनिर्भर भारत की सोच को साकार करते हुए इस गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर धार ब्लॉक के ग्राम केसूर के शुभ आजीविका समूह और सादलपुर से प्रगति आजीविका संकुल संगठन, निसरपुर विकासखण्ड से ओम साईराम समूह, नालछा विकासखण्ड महेश् वरी आजीविका समूह, बदनावर विकासखण्ड में ग्राम कोद में शिवधाम स्व सहायता समूह एवं सरदारपुर विकासखण्ड में अमका झमका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं उनके परिवार द्वारा मिट्टी के गणेशजी की एक से एक सुंदर से प्रतिमाएं बनाई हैं। यह प्रतिमाएं 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक में एवं मूर्ति के आकार एवं डिजाईन अनुसार राशि पर उपलब्ध हैं, जिन हे ऑर्डर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा समूह द्वारा गणेश स् थापना पूजन सामग्री का हैपर तैयार किया है जिसमें गणेश चतुर्थी की पूजा में लगने वाली समस्त प्रकार की पूजा सामग्री जैसे गणेश जी की छोटी मूर्ति, पूजन स् थापना हेतु कपड़ा, कुमकुम, चंदन, अगरबत्ती, कलावा, हल्दी गांठ, सुपारी, दिए, जनेऊ, दिया बत्ती और नारियल रखा गया है। यह मूर्तियां और पूजन सामग्री यथोचित दाम में आजीविका दुकान जिला कलेक्ट्रेट परिसर गेट और त्रिमूर्ति चौराहा धार, विकासखण्ड बदनावर के ग्राम कोद, नालछा के ग्राम खण्डवा एवं सरदारपुर के ग्राम अमझेरा आदि स् थानो पर ग्राम संगठन कार्यालयों पर गणेश चतुर्थी तक उपलब्ध होंगी। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रथम उद्देश्य संस्था निर्माण, आजीविका और वित्तीय समावेशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करना है। 2012 से शुरु हुए इस मिशन के ज़रिए अनगिनत महिलाएं आर्थिक रूप से मज़बूत हुई हैं और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। धार जिला की ग्रामीण महिलाओं को समर्थन एवं बढ़ावा दें और सुंदर प्रतिमाएं सही दाम पर लें।

About Author