May 7, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धार जिले में उज्जवला गैस कनेक्शन का लक्ष्य 15 सितम्बर तक पूर्ण किया जाए

धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी गैस एजेंसी डीलरों को ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा कम प्रगति वाली गैस एजेंसियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा योजना में प्रगति लाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेता का सहयोग लिया जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने धार जिले का लक्ष्य 15 सितम्बर तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि समस्त आवश्यक दस्तावेज अपनी निकटस्थ गैस एजेंसी पर उपलब्ध करवाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, जिला नोडल अधिकारी उज्जवला 2.0 सहित जिले के समस्त गैस एजेंसी डीलर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भी उपस्थित थे।

About Author