May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आयुष कुरे ऐप पर आयुष चिकित्सक के द्वारा निशुल्क स्वास्थ सलाह दी जाएगी

धार । आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव अंतर्गत पी जी कॉलज में शनिवार को आयुष पद्धति से स्वस्थ जीवन के महत्व में आयुर्वेद,,योग, युनानी,सिद्धा, होम्योपैसथी पद्धति के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय के बारे बताया गया। इस अवसर पर बताया गया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्मित योग हेतु वाई ब्रेक ऐप एवं आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित आयुष Ayush Qure ऐप जिसमे आयुष चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ सलाह निशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं के बारे में विस्तार से बताया गया। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती हैं। औषधीय पौधों को घर आंगन, किचन गार्डन निर्मित कर सामान्य बीमारियों का उपचार घर पर कर , शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर सभी को आयुष किट ( आयुर्वेद, होम्योपैथी) वितरित की गई।

About Author