May 4, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पीड़ित मानवता की सेवा तीर्थाटन के समान है-महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी

बदनावर । पीड़ित मानवता की सेवा तीर्थाटन के समान है, जिस व्यक्ति ने कोरोना काल में मानवता को बचाने हेतु सेवा कार्य किए हैं, अपनी जान जोखिम में डालकर। ऐसे लोगों ने गंगा स्नान का पुण्य फल प्राप्त किया है । आज भाईचारा ,आपसी प्रेम की जरूरत है। निर्धन परिवारों को अपने साथ जोड़े ,उन्हें अपने साथ बिठाए और उनकी सेवा में समय भी देवें ।यह अनमोल वचन महामंडलेश्वर जी ने उपस्थितजन को प्रवचन में कहें। अभिनंदन एवं सम्मान समारोह प्राचीश्री रिसोर्ट में परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज की उपस्थिति में एवं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंत्री औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के मुख्य आतिथ्य में एवं समारोह की अध्यक्षता तपन भौमिक अध्यक्ष अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल में संपन्न हुआ । शुभारंभ वेद माता मां गायत्री का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर गुरूदेव एवं अतिथिद्वय ने किया।महामंडलेश्वर महर्षि श्री उत्तम स्वामी जी का स्वागत एवं अभिनंदन तिलक, वस्त्र , पगड़ी के साथ राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ,,सचिव हर्षवर्धन शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल ,राजेश अग्रवाल लोकेश गुप्ता, ने किया। 51 किलो की फुलमाला से महामंडलेश्वर महर्षि जी का स्वागत श्री उत्तम सेवा न्यास के सदस्य नंदलाल शर्मा ,अशोक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल , मदन,मनीष ठाकुर, मदन सोमानी, मोहन सोमानी,संतोष बाहेती, मनीष शर्मा, मालव राजपुरोहित , शीतल रावल,नितिन नांदेचा ने किया। कोरोना काल में आर्थिक सहयोग एवं ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, नवीन एंबुलेंस की उपलब्धता, औषधियों की निर्बाध आपूर्ति बनी रही, इस हेतु निरंतर क्षेत्र में सक्रिय रूप से रहने वाले क्षैत्रिय विधायक व केबिनेट उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का भी नागरिक अभिनंदन संस्था सदस्य चेतन नांगल, मनीष ठाकुर, अरविंद राठौड़,पंकज ठाकुर, पवन जायसवाल ,भुपेंद्र ठाकुर,मनीष बोकड़िया , हितेश शर्मा, विज्ञान माथुर, प्रद्युम्न वर्मा , प्रदीप पांडेय ने संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी के साथ किया। अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल के अध्यक्ष और समारोह की अध्यक्षता कर रहे तपन जी भौमिक का भी नागरिक अभिनंदन सभी सदस्यों के द्वारा शाल और श्रीफल के साथ किया गया। प्रेस क्लब ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया।स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने दिया। श्री तपन जी भौमिक ने महामंडलेश्वर श्रीउत्तम स्वामी जी का जीवन परिचय एवं महामंडलेश्वर पदवी पर विभूषित होने की समस्त जानकारी उपस्थित गुरु भक्तों को दी। कैबिनेट मंत्री महोदय ने धर्म की महत्ता निरूपित करते हुए कहा धर्म और सत्संग का साथ एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करता है हमें ऊर्जा के साथ धर्म का साथ लेकर समाज की सेवा और पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करना चाहिए। जो बदनावर नगर और तहसील के नागरिकों, युवाओं ने किया है ।उन्होंने आह्वान किया कि विपदा के काल में आपसी भाईचारे का परिचय देकर हम सेवा कार्य में जुड़ जाए। गुरु वंदना हितेश शर्मा द्वारा इसके पश्चात अतिथि द्वारा गुरुदेव के कर कमलों से गरिमामय समारोह में कोरोना संक्रमण प्रथम एवं द्वितीय चरण में अपने प्राणों की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों की, आमजन की सेवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर,नर्स बहने, पैरामेडिकल स्टाफ, राजस्व विभाग , नगर परिषद बदनावर,पुलिस विभाग , शिक्षा विभाग, विद्युत मंडल,पटवारीगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, मैदानी अमला, समाजसेवी संस्थाएं सेवा भारती, श्री आजाद सहयोग युवा संस्था ,श्री सहयोग सेवा संस्था , काश्यप स्वीटनर्स, ओएसिस डिस्टलरी बोराली, वंडर सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अग्रवाल परिवार बदनावर, वीर राजपूत करणी सेवा संस्था ,संजीवनी सेवा संस्था, अणु नगर सेवा समिति ,ब्राह्मण समाज, जन सेवक संस्था, सब्जी मंडी एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन, आजाद हिंद संस्था राजोद, परहित संस्था कड़ोद कला, स्वामी विवेकानंद संस्था कानवन, सरदार पटेल सेवा संस्था बिडवाल एवं व्यक्तिगत निजी रूप से संक्रमण काल में आर्थिक सहयोग देने वाले, निःशुल्क भोजन, खाद्यान्न साम्रगी, चाय, दुध , नाश्ता, आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कंन्सट्रेटर मशीन,भाप मशीन,आक्सीमीटर, ओषधियां,इंजेक्शन, आदि एवं अस्पतालों मे मरीजों की सेवा में अपना अनमोल समय प्रदान करने वाले।आपदाकाल में मृतदेह का अंतिम संस्कार करने वाले सेवाभावी नगर परिषद के कर्मचारियों सहित सभी कोरोना वारियर्स भाई और बहनों का श्री उत्तम सेवा न्यास व अतिथियों ने फूल माला से स्वागत के साथ 295 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी, नगरजन ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे। अतिथिगणों को उत्तम सेवा न्यास द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह का संचालन गुरुभक्त प्रदीप पांडेय् ने किया । आभार हर्षवर्धन शर्मा ने माना ।इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भोजन प्रसादी के साथ सभी के लिए रखा गया था।

About Author