April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जिले से पहला अधिकारी बनेगा करण

बदनावर।ग्राम मुलथान के प्रतिभावान छात्र करण पुत्र जितेन्द्र चौधरी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित रक्षा क्षेत्र में अधिकारी बनने के लिए होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) की लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड(एसएसबी) भी पास कर ली है।ये उपलब्धि हासिल करने वाला जिले में पहला छात्र है।अप्रैल में एनडीए की लिखित परीक्षा हुई थी।परिणाम 30 जून को आया था।फिर अल्प समय मे तैयारी कर 9 से 13 अगस्त तक वाराणसी केंट में एसएसबी और इंटरव्यू दिया।अब 18 अगस्त को दिल्ली में मेडिकल के बाद करण 3 साल के गहन प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला(पुणे) जाएगा।पहली पोस्ट वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर की मिलेगी।करण ने अपनी स्कूली शिक्षा कश्यप विद्यापीठ, बदनावर और पवन कान्वेंट स्कूल कोद से पूरी की है।कक्षा 12 वी में गणित संकाय में उसने 87% अंक लेकर सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है।उसकी उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक व उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।मुलथान में भी ग्रामवासियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की।

About Author