May 1, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

टेलेंट सर्च के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय खिलाडियों का चयन किया गया

बदनावर ! खेल और कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा बदनावर में ब्लॉक स्तरीय टैलेंट सर्च के माध्यम से खिलाडियों का चयन शासकीय नंदराम चोपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में की गई बैटरी टेस्ट के माध्यम से 12 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं का चयन किया गया । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवेंद्र कुमार यादव, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ युवा समन्वयक बबीता पाल के मार्गदर्शन में बिंदुवार खेलो के टेस्ट लिए गए जिसमे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए हॉकी बालक बालिका वर्ग कुश्ती कराटे जुडो बॉक्सिंग फेंसिंग ताइक्वांडो कैनोइंग क्योंकिगरोइग घुड़सवारी शूटिंग क्रिकेट बैडमिंटन तीरंदाजी एथेटलेक्स टाईथलोन कुल 17 खेलों के लिए लगभग 430 बचो ने स्किल टेस्ट व बैटरी टेस्ट दिए जिसमें 80 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया ज़िला स्तर के बाद संभाग स्तर के लिए चयन होगा साथ ही में कराटे, जुडो ,ताइक्वांडो के बचो ने भी अभ्यास किया जिसका कार्यकर्म में पधारे अतिथियों ने भी खूब सरहना की और कहा की छोटे शहर व गावों से ही अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, मनोज सोमानी, रमेश पटेल मुरड़का, अनोखीलाल यादव कन्हैयालाल गुर्जर नंदराम चोपड़ा के प्रभारी प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख एवं डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राजेंद्र जाट एवं ग्रैपलिग संघ के जिला सचिव अनु पाल, सोनू होती नागदा के क्रीड़ा शिक्षक निलेश गोयल नंदराम चोपड़ा के प्रशिक्षक नरेंद्र चौहान श्री गणेश व्यामशाला से सुनील राव , धर्मराज व्यायाम शाला से परमानंद बोडाना कश्यप विद्यापीठ के पीटीआई श्री भारद्वाज कीर्ति बैरागी उन्नति स्कूल से पीटीआई आनंद राव आदि मौजूद थे।

About Author