April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धीरे धीरे वापस अपने पैर पसार रहा है कोरोना संक्रमण लापरवाह लोगों पर लगातार की जा रही है चालानी कार्रवाई

धार। जैसा कि विदित था कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और लोगों ने इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना ही छोड़ दिया है उन्हीं लोगों की इस लापरवाही का खामियाजा अब हम सभी को भूगतना पड़ सकता है। कोरोना संक्रमण धार जिले में अब पुनः परिलाक्षित होकर लोगो को अपने चपेट में लेने लगा है। प्रशासन, स्वास्थ्य, व पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही का असर दिखने लगा है,लोग भले ही सेम्पलिंग व चालानी कार्यवाही के डर के चलते मास्क पहनने लगे है किंतु भारत के अन्य राज्यो में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने पिछली दो लहरों में कितने धार जिले के परिवारों को उजाड़ दिया व आर्थिक रूप से कितनी हानियां धार जिले के रहवासियों को अब तक सहना पड़ रहा है यह किसी से छुपा नही है।इतना बुरा समय देखने के बाद भी कुछ ऐसे लोग आज भी है जो अपनी लापरवाही से ना केवल खुद को खतरे में डालते है,बल्कि अपने परिवार,समाज व शहर के लोगो की जान भी खतरे में डाल रहे है।यह वो लोग है जो मास्क को नही पहनने हेतु संकल्पित है,और कहि ना कहि कोरोना के फैलाव में अपनी भूमिका निभा सकते है।क्योंकि भारत सरकार द्वारा बार बार कोरोना की अगली भयावह लहर के बारे में चेताया जा रहा है ,पर लापरवाह लोग उस चेतावनी को नज़रंदाज़ कर रहे है।प्रशासन कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार धार शहर व जिले में अपनी पूरी ताकत इस लहर को आने से रोकने में लगा हुआ है इसी निरंन्तर चल रही मुस्तेदी की कड़ी में बुधवार को इंदौर नाका चौराहा धार शहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी व जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त समन्वय से क्वारंटाइन प्रभारी डॉ कल्याण सिंह जादौन, सेम्पलिंग टीम के नोडल डॉ बी एल विंद, ,सुश्री आरती कौशल,सुश्री शकुंतला सोलंकी द्वारा सेम्पलिंग कार्य किया गया।पुलिस विभाग की टीम एडिशनल एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में एसआई अतुल जोशी,व टीम द्वारा मास्क ना पहनने वालो पर बड़ी कार्यवाही की गई। बिना मास्क लगाए *100**लोगो के कोविड सेम्पल लिए गए व चालानी कार्यवाही की गई।यह *100**वह लोग है जो धार शहर व जिले को पुनः कोरोना के संकट में डालने का कृत्य कर रहे है।

About Author