April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

26 ग्रामों को ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है

धार । जिले में ओडीएफ प्लस किए जाने हेतु प्रत्येक जनपद से 2-2 ग्राम कुल 26 ग्रामों का चयन किया गया है जिनको 30 सितंबर तक ओडीएफ प्लस किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। चयनित 26 ग्राम में स्वच्छाग्रही का चयन किया जाकर जिला स्तर पर एक दिवसीय उन्मखिकरण किया गया है । प्रत्येक ग्राम स्तर पर PRA (ग्रामीण सहभागिता गतिविधि) आयोजित की जा कर ग्रामीणों की सहभागिता के माध्यम से ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है चयनित ग्रामों में मुख्यतः नाली निर्माण, कम्पोस्ट पिट, लीच पिट, सामुदायिक/ व्यक्तिगत सोख्ता गड्डा, किचन गार्डन आदि कार्य किये जावेगे। चयनित ग्रामों में समूह के माध्यम से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण कर सेंगरीगेसन का कार्य किया जावेगा । चयनित 26 ग्रामों को 30 सितंबर तक ओडीएफ प्लस की अवधारणा पर ओडीएफ प्लस किया जावेगा ।

About Author