May 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर के पांदा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया

सरदारपुर(आज़ाद अग्निहोत्री):- गांव पांदा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। विश्व आदिवासी सप्ताह के अंतर्गत आज 8 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण कर समाज को रोजगार के लिए एवं शिक्षा के लिए आगे आने और आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आदिवासी दिवस के उपलक्ष में पधारे गए जयस कार्यकर्ता साहेब नगर, धामंदा, ऊटावदा, नागदा, दोलतपुरा, फुलेडी, अनारद, पांदा एवं कई गांव से कार्यकर्ता पधारे राधेश्याम चौहान, राकेश गामड़, उमराव सिंह गिरवाल, मुन्ना लाल सरपंच, मुकेश, धर्मेंद्र बघेल अशोक, उमेश, लाखन, राकेश देवदा, अजय कटारिया, बबलु निनामा, धर्मेंद्र सारेल, दिलीप, बलराम, गोकुल, प्रभु, राहुल, गोपाल कटारिया, जयस प्रचारक सुनिल कटारिया, जिला प्रभारी मोहन लाल वसुनिया, सोहन सिंगार, जयस जिला सामाजिक कार्यकर्ता लालसिंह मेड़ा सहित बड़ी संख्यां में आदिवासी समाज जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी लालसिंह मेड़ा ने दी।

About Author