April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

शादियों में अब 100 मेहमानों की अनुमति मिलेगी, रेस्टोरेंट-होटल पूरी क्षमता से खुल सकेंगे , रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार – मुख्यमंत्री

भोपाल -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। कन्फर्म केस मात्र 18 और एक्टिव केस केवल 296 हैं। प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का कोई प्रकरण नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है। अब शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। सिनेमा घरों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा। रेस्टोरेंट अब शत-प्रतिशत क्षमता से संचालित किये जा सकेंगे और बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय भोपाल में कोरोना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कोविड-19 कोर ग्रूप के सभी मंत्री, जिलों के प्रभारी मंत्री व अधिकारी बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।तीसरी लहर को बेअसर करना है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता आवश्यक है। प्रदेश के नए 18 प्रकरणों में से 8 भोपाल और 3 इंदौर केमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए

About Author