बदनावर। नवकार सेवा संस्थान ग्रुप की सखियों ने दयोदय गौशाला में पहुँचकर एक प्रेरणादायी सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
हरी-हरी वेशभूषा में सजी सभी सखियों ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया एवं गौशाला की गायों को गो-ग्रास खिलाकर जीव दया के इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई।
दयोदय गौशाला का सुव्यवस्थित गोपालन, स्वच्छ परिसर, प्राकृतिक हरियाली और शांत वातावरण यहाँ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराता है।
इस गौशाला का निर्माण वंडर सीमेंट एवं आरके मार्बल ग्रुप के राजस्थानी जैन परिवार द्वारा भूमि एवं भवन प्रदत्त कर किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य विशेष अवसर पर यहाँ गो-ग्रास भेंट कर जीव दया के इस श्रेष्ठ कार्य में सहभागी बन सकता है।
नवकार सेवा संस्थान की यह पहल समाज में जीव दया, पर्यावरण संरक्षण और सेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है।
More Stories
रंगाराखेड़ी नागदा का 40 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 अप्रेल 26 को होगा सम्पन्न
बदनावर में जाट समाज का पहली बार हुआ दीपावली मिलन समारोह
व्यापारी के साथ मारपीट को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा हड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के गेट पर दिया धरने