May 16, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर ग्राम खेड़ा के लोगों ने ज्ञापन दिया,12 लाख की चोरी की घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बदनावर । करीबी ग्राम खेड़ा में हुई बड़ी चोरी के साथ ही बदनावर एवं अन्य जगह लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पता नहीं चलने से आज ग्राम खेड़ा के रहवासियों ने मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम एवं एसडीओपी को देकर चोरों का पता लगाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि 13 जुलाई को भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरीश पटेल के निवास पर करीब 12 लाख रुपए के गहने व नकदी की चोरी हुई है। बदनावर में एचडीएफसी बैंक के बाहर कार में रखे 9 लाख रुपए का झोला उठाकर अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े भाग निकले। इसके अलावा अन्य कई छोटी बड़ी चोरियां लगातार हो रही है। किंतु इनका पता लगाने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इससे ग्रामीण अंचल में भय का माहौल है। ऐसा लगता है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। गांव वाले रात्रि जागरण कर रखवाली कर रहे हैं। चोरों से सामना होने पर अप्रिय स्थिति भी पैदा हो सकती है।

एसडीएम दीपक चौहान एवं प्रधान आरक्षक राजपालसिंह चुंडावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन रवि पाटीदार ने किया।

ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरीश पटेल, अश्विन पाटीदार,अशोक पटेल, विनोद, घनश्याम, ऊकार पटेल, भेरूलाल पाटीदार, गजेंद्र,पाटीदार, सतीश पाटीदार, अंबाराम बाबूलाल, भगवती वर्मा ,निलेश पाटीदार, राहुल पाटीदार, शुभम पाटीदार, मनीष पाटीदार, राकेश पाटीदार, विनोद पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, कालूराम पाटीदार, मुकेश पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, राधा कृष्ण पाटीदार, विशाल पाटिल, दिनेश पाटीदार, रोहित पटेल हेमंत प्रजापत सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

About Author