October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

साध्वी श्रद्धागोपाल सरस्वती की गौ कथा कल से

बदनावर। श्रीलक्ष्मी गौशाला के तत्वावधान में गौ पर्यावरण एवं आध्यात्मिक चेतना पदयात्रा के प्रणेता गौ भक्त क्रांतिकारी संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती की कृपा पात्र एवं विगत 8 वर्षों से 300 से अधिक कथाओं के माध्यम से जन जन तक गौ सेवा का अलग जगाने वाली एवं अपना संपूर्ण जीवन गौ माता एवं राष्ट्र को समर्पित कर देने वाली शिष्या श्रद्धागोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से सात दिवसीय भव्य एवं दिव्य गोकृपा कथा श्रवण करके जीवन को स्वस्थ एवं सुखमय कैसे बनाएं इस चिंतन मनन हेतु गोकृपा कथा एवं हिंदू जन जागरण किया जा रहा है। जिसमें मातृ शक्ति द्वारा घर घर जा कर निमंत्रण पत्र व पीले चावल के साथ की एक सुपारी भी दी जा रही है। जो कि माताओ को कलश यात्रा में कलश के अंदर सुपारी रख कर लाने का आग्रह दीदी मां द्वारा किया जा रहा है। सुपारी और गौ माता से होने वाले लाभ के बारे में कथा में बताया जायेगा।

कथा कल से शुरू होगी। इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा सायं 4:30 बजे श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन धर्मशाला निचलावास पहुंचेगी। उसी के साथ कथा प्रारभ होगी। गौ कथा सात दिवसीय सायंकालीन रहेगी। कथा का समय सायं 7 से 10 बजे तक रहेगा।

श्रीलक्ष्मी गौशाला ने  सभी धर्म व समाज बंधू, माता बहनों एवं गौभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

About Author

You may have missed