October 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ की बैठक आयोजित,पत्रकार एकजुट होकर ही संगठन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं-राठौर

पेटलावद रोड पर जल्द ही कार्यालय का श्री गणेश होगा, जहा सभी पत्रकार बैठकर अपना कार्य कर सकेंगे

बदनावर। संगठन का उद्देश्य सभी के हितों की रक्षा करना होता है, इसलिए संगठन के भीतर आपसी सहयोग, समर्थन, और समझ का माहौल बनाना आवश्यक है। इससे सभी सदस्य एकजुट रहकर अपने और संगठन के लक्ष्यों की प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बात महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला आयोजित ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ की बैठक में संघ के अध्यक्ष पोप सिंह राठौर पप्पी बना ने कही।

ज्ञात हो की ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ का गठन कुछ दिन पहले गणेश गार्डन में हुआ था जिसमें सर्व सम्मति से पोप सिंह राठौर को अध्यक्ष, अनूप जायसवाल को सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश धबाई को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इन्होंने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए।

संघ की दूसरी बैठक आयोजित की । जिसमें संघ द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले कर्यों पर चर्चा की गई। राठौर ने बताया कि ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ सभी संगठनों को साथ में लेकर पत्रकारों के हितों के लिए सदाकार्य करेगा। बदनावर स्वतंत्र प्रेस क्लब एवं तहसील पत्रकार संग मिलकर पत्रकार भवन का अधूरा कार्य पूर्ण करवाने के लिए संबंधित विभाग से बात करेंगे एवं अधूरा कार्य पूरा कर पत्रकारों के बैठक की व्यवस्था करेंगे। बस स्टैंड पर बन रहा पत्रकार भवन नगर के पत्रकारों के साथ-साथ ग्रामीण पत्रकारों के लिए भी हमेशा खुला रहेगा। आगामी समय में विशाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर शीतला माता बस स्टैंड पर पत्रकार कार्यालय खोला जाएगा। अगले 3 महीने के बाद कानवन, नागदा या अन्य जगह ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर संघ के आगामी कार्यों से अवगत कराकर चर्चा की जाएगी। बैठक के पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया । साथ ही बैठक में आए सभी पत्रकारों को कलम एवं डायरी दी गई ।

इस मौके पर स्वतंत्र प्रेस क्लब संरक्षक दिलीप चौहान, अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, प्रेमलता जायसवाल, मनीष शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया।

संगठन में 5 उपाध्यक्ष बनाए गए है। मनोहर पाटीदार, सुरेश चौहान, गोपाल पाटीदार, शिवशंकर रिंगनोदिया, शिवम चौहान, रजनी जायसवाल, सह संगठन मंत्री मदन सिंह देवड़ा, सलाहकार राजेश चौहान, वरिष्ठ सलाहकार अशोक जैन, मिडिया प्रभारी कमलसिंह राठौर, सह मिडिया प्रभारी गोर्वधन धबई, कोषाध्यक्ष प्रदीप पंवार, प्रभु पाटीदार, शान्तिलाल जायसवाल, लखन पाटीदार, चेतन सिंदल, श्रवण गौर, विजय द्ववेदी, दीपक डोडीया, भेरूलाल रघुवंशी, कुसुम रघुवंशी, रुपसिंह सिसोदिया, नारायण मकवाना, अनुप मिश्रा, राहुल चौहान, अरुण पाठक, बन्टी चौहान, एवं समस्त पत्रकार साथी उपस्थित थे आभार गोपाल पाटीदार ने माना।

About Author

You may have missed