बदनावर। कानवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बांसवाड़ा के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाशों ने अन्य चोरी भी कबूली है।
कि रात में मुखबिर की सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम खजुरिया में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में तत्काल सब इंस्पेक्टर केके चौहान, वायएस योगी, अरुण मिश्रा, अजय वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, भेरूसिंह देवड़ा, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह, कुलदीप यादव, भारत, नंदकिशोर मारू, आरक्षक दिनेश ओहरी,संजय शिवहरे, रितेश मेडा, नितिन, सायबर सेल के आरक्षक प्रशांत चौहान व सैनिक मोहनलाल मारू को शामिल कर बदमाशों को पकड़ने में टीम लगाई गई।
देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद
टीआई राठौर ने बताया कि पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस, लाठी डंडा, टॉमी तथा डकैती में उपयोग करने के लिए लाए तूफान गाड़ी GJ-18-X-1965 आदि भी जब्त किए गए।
पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की तो बदमाशों ने 13 अगस्त को ग्राम मनासा में पवन चक्की संयंत्र से केबल वायर, प्लेट और घटना में उपयोग की गई बोलेरो RJ-03-UA-5968 भी जब्त की। इसके अलावा बदमाशों ने मनासा में अन्य चोरी का प्रयास करना व पवन चक्की के चौकीदार के साथ मारपीट की घटना करना भी कबूल किया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम बंशीलाल पिता प्रभुलाल डोडियार 32 निवासी ग्राम जुपेल थाना सदर जिला बांसवाड़ा राजस्थान, मनोज पिता प्रभु मईडा 20 निवासी ग्राम डूंगरा खानपुर थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा राजस्थान, विकास पिता रामलाल खराड़ी 23 निवासी कालाखेत थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा राजस्थान, भूरा पिता प्रभु खराडी 25 निवासी ग्राम जिकली थाना बाजना जिला रतलाम और कालूराम पिता मोतिलाल चरपोटा 22 निवासी कुंडलीपाडा थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
नगर परिषद द्वारा “नगर सरकार आपके द्वार” अभियान किया शुरू,
रंगाराखेड़ी सामूहिक व धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, विवाह समिति ने 6 लाख 84 हजार व धर्मशाला ने 20 लाख की बचत राशि नविन समिति को सोंपी
कल नागेश्वरधाम में शनि जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा