October 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

Oplus_0

इंदौर के पास कार पलटने से दो कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत, मृतकों में बदनावर कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी समृद्धि भी

यग्नेश

बदनावर। इंदौर में जाम गेट के पास कदवाली में बुधवार तड़के कार पलटने से दो कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत हो गई। पांच साथी घायल हैं जिन्हें इंदौर में भर्ती कराया गया है। सभी सात स्टूडेंट्स जाम गेट के पास सूर्योदय देखने कार से निकले थे। कार बेकाबू होकर तीन से चार पलटी खा गई। मृतको में एक बदनावर के कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी व एक छात्र देवास का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, सिम्बोसिस कॉलेज इंदौर की सेकेंड ईयर की छात्रा समृद्धि देव (19) का बर्थ डे था। मंगलवार रात को इंजीनियर दोस्त यग्नेश उपाध्याय, विवान, शानू, हर्षिता, रितेश व एक अन्य के साथ इंदौर बायपास पर बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इसके बाद सभी एक दोस्त की कार से सनराइज देखने के लिए जामगेट तरफ रवाना हुए। घाट आने से 3 किलोमीटर पहले कार के सामने अज्ञात जानवर आ गया। कार ड्राइव कर रहे रितेश ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई तरफ जाकर पलट गई। इससे समृद्धि और यग्नेश की मौके पर मौत हो गई। बाकी को इंदौर के भंवरकुआं स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानवर आ गया था सामने

घटना के बाद प्रारंभिक बयान में घायल दोस्तों ने बताया कि रितेश गाड़ी चला रहा था। तड़के अचानक अज्ञात जानवर कार के सामने आ गया। संकरा रास्ता होने से कार बेकाबू हो गई। तीन से चार पलटी खा गई थी। बड़गोंदा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बदनावर के खेड़ा की रहने वाली समृद्धि इंदौर में पढ़ रही थी। पिता अशोक देव कांग्रेस के नेता हैं। उनकी 3 बेटियां हैं। समृद्धि सबसे छोटी बेटी थी। समृद्धि के ताऊ रमेशचंद्र देव खेड़ा के पूर्व सरपंच रहे हैं।

About Author

You may have missed