विज्ञापन
बदनावर। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बदनावर दौरे को लेकर यहां कांग्रेस में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। कमलनाथ आज बदनावर आएंगे। वे यहां सब्जी मंडी प्रांगण में आम सभा को संबोधित करेंगे। आम सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय मध्य प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा , देपालपुर विधायक विशाल पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब कुरेशी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार जिला संगठन मंत्री मधुरहिरोडकर , जिला कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता बदनावर पहुंचे और आखरी दौर पर कार्यक्रम का जायजा लिया
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनूप जायसवाल ने बताया कि कमलनाथ सुबह 9.50 बजे हेलीकॉप्टर से बदनावर आएंगे। सबसे पहले वे चैतन्य वीर हनुमान व बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करेंगे उसके पेटलावद रोड पर स्थित तिरुपति गार्डन पहुंचेंगे। जहां पर मंडल सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे व पत्रकार वार्ता करेंगे। बाद में वे सब्जी मंडी में आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पाटीदार ने कहा कि कमलनाथ के आगमन को लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से मिल रहे हैं। आम सभा मे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का आगमन कांग्रेस में ऊर्जा प्रदान करेगा।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, निरंजनसिंह पंवार, मनीष बोकड़िया, अभिषेकसिंह राठौर टिंकू बना, बालमुकुंद सिंह गौतम, अमित जैन,मुकेश होती, सुरेश पाटीदार, साजिद खान,परितोष सिंह राठौर,कमलसिंह सिसौदिया, कृष्णा पंवार,आयटीसेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार,मंण्डलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,दिलीप निनामा,बबलु भाबर,मनोहर मकवाना, अशोक डावर, घनश्याम डोडिया,विजय खराड़ी, अतुल बाफना आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
नगर परिषद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,50 सफाई मित्रों की हुई जांच
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 8 लाख के ऋण बांटे
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कल बदनावर में